बलौदा बाजार

मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल जारी रहेगी-टंकराम
18-Apr-2024 2:35 PM
मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल जारी रहेगी-टंकराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। चुनावी घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) को इस बार भाजपा ने संकल्प पत्र ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है।

संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदुओं को लेकर बलौदाबाजार के जिला भाजपा कार्यालय में 16 अप्रैल को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, नपा अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष नरेश केशरवानी, जिला मीडिया प्रभारी रितेश श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

गरीब, युवा, किसान, महिलाओं सभी के लिए घोषणा पत्र में कुछ ना कुछ रखा गया है, जिसे लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने संकल्प पत्र पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इसे सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि, जब भारत देश अपनी आजादी का 100 वां वर्षगांठ मनाएगा, तब विश्व स्तर पर भारत तीसरे विकसित देश के रूप में पहचान बन चुका होगा। इसके अतिरिक्त कई अन्य बिंदुओं पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा किया है।

भाजपा की थीम है बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी। जिसमें देश के सभी वर्गों के विकास की बातें समाहित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब 3 करोड़ और गरीब परिवारों को पीएम आवास दिया जाएगा। इसके साथ ही 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी की योजना चलेगी। संकल्प पत्र में विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो ताकि एक स्वस्थ्य भारत और गरीब मुक्त भारत का संकल्प पूरा हो सके।

केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए 10 सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने ने कहा-अब मुद्रा लोन योजना के तहत मिलने वाले लोन को 10 लाख से 20 लाख रुपए कर दिया गया है।

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में ऐतिहासिक बदलाव हुआ भारत में गांवों में सडक़ों की अधोसंरचना में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं 160,000 नए गांवों को पक्की सडक़ों से जोड़ा गया है। और बारहमासी सडक़ें बनाई गई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news