रायगढ़

उमेश पटेल ने कहा, कांग्रेस के पक्ष में अंडरकरंट
19-Apr-2024 4:48 PM
उमेश पटेल ने कहा, कांग्रेस के पक्ष में अंडरकरंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अप्रैल।
कल दोपहर कांगे्रस प्रत्याशी डॉ. मेनका देवी सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा खरसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये आज हमने नामांकन भरा है और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमने जीतना दौरा किये हैं जिससे लगता है अंडरकरंट का फायदा हमें मिलेगा। उमेश पटेल की गारंटी है कि सभी कार्यकर्ता अगर एकजुट होकर मेहनत करें तो यह लोकसभा चुनाव कांगे्रस आसानी से जीत रही है।

आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत आज हम करेंगे। यहां आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है जिसे आज हमने भी नोटिस किया है। 
उन्होंने कहा कि रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मात्र सौ मीटर दूरी पर बीते तीन चार दिनों से प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के साथ-साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बैनर पोस्टर खंभों से लेकर होर्डिंग में लगे हुए हैं, जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद इस प्रकार के बैनर पोस्टर हटा दिये गए थे और अभी तक जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सामने लगे बैनर पोस्टरों को लेकर उमेश पटेल ने भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आई है, और जल्द ही इस पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत कराई जाएगी। उनका कहना था कि यह आचार संहिता का घोर उल्लंघन है और इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी को स्वयं कार्रवाई करनी चाहिए थी। 

नक्सली मुठभेड़ पर भी उमेश पटेल ने दिया बड़ा बयान
एक साथ 29 नक्सलियों के मारे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि नक्सलियों से मुठभेड़ कितना हो रहा है यह अलग चीज है, लेकिन नक्सली हमले कितने बढ़े हैं बीते चार महीने में अगर आप पिछले पांच साल से इसका तुलना करें तो उससे काफी अधिक बढ़ा है। नक्सली उन्मूलन के जो कार्य किया जा रहा है, उसे करना चाहिए, मैं उसके पक्ष में हूं, अगर वे समाज के मूल धारा से जुडऩे के लिये तैयार हैं तो उन्हें लेना भी चाहिए। 

भाजपा द्वारा नक्सलवाद का सफाया करने के सवाल पर उमेश पटेल ने कहा कि नक्सली घटनाओं में जो पिछले 15 सालों में जो वारदातें हुई है। उसके अलावा अभी चार महीनों में जो हुआ है, उसके लिये जो इच्छा शक्ति चाहिए, वो भाजपा के अंदर नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news