सरगुजा

चिंतामणि के नामांकन में शामिल हुए सीएम, शक्ति प्रदर्शन में सैकड़ों शामिल
19-Apr-2024 7:52 PM
चिंतामणि के नामांकन में शामिल हुए सीएम, शक्ति प्रदर्शन में सैकड़ों शामिल

  रोड शो में लोगों से मांगा समर्थन, बनारस से आए पंडितों ने किया शंखनाद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,19 अप्रैल। नामांकन के आखिरी दिन सरगुजा लोकसभा से भाजपा के सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए। नामांकन रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय चिंतामणि महाराज के साथ अंबिकापुर नगर में रोड शो किए एवं लोगों से चिंतामणि महाराज को जिताने एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जन समर्थन मांगा। 

नामांकन रैली से पहले चिंतामणि महाराज ने महामाया मंदिर में माता का दर्शन किया एवं आशीर्वाद मांगा। इस दौरान वह गौ सेवा भी किए। इसके पश्चात वह नामांकन रैली में शामिल होने स्थानीय अग्रसेन भवन के पास पहुंचे। नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णु देव सहित उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े लोकसभा क्लस्टर प्रभारी बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, सह क्लस्टर प्रभारी रामसेवक पैकरा, संभागीय संगठन प्रभारी राजा पांडे, लोकसभा चुनाव प्रभारी लखन लाल साहू, सह प्रभारी चम्पा देवी पावले, जिला सरगुजा प्रभारी ज्योति नंद दुबे, लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, सूरजपुर विधायक भुलन सिंह मरावी, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल,बलरामपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल,भाजपा सरगुजा लोकसभा संयोजक कमलभान सिंह व सह संयोजक अखिलेश सोनी,रामानुजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित सरगुजा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए रोड शो किया एवं नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने एवं चिंतामणि को जीताने की अपील किया। 

नामांकन रैली अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, सदर रोड होते हुए महामाया चौक, संगम चौक, देवी गंज रोड होते हुए, घड़ी चौक पहुंची,जहां बनारस से आए रामंद जनम  योगी महाराज के साथ 101 ब्राह्मणों ने शंखनाद कर व पुष्प वर्षा कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।इसके पश्चात चिंतामणि महाराज मुख्यमंत्री विष्णु देव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने अपना तीसरा सेट नामांकन दाखिल किया। 

विश्व विख्यात शंख वादक ने एक सांस में चार  मिनट तक किया शंखनाद 
सरगुजा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के नामांकन रैली में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। कलेक्ट्रेट प्रवेश मार्ग में नामांकन के लिए जाते समय विश्व विख्यात शंख वादक राम जनम योगी बनारस ने एक सांस में चार मिनट से भी अधिक समय तक शंखनाद कर सबको अचरज में डाल दिया। 

वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के रैली और सभाओं में कई बार शंखनाद कर चुके हैं। राम जनम योगी ने दावा किया कि उन्होंने मॉरिशस में 30 मिनट तक शंख बजाया था। गंगा आरती के समय बनारस में वे पीएम मोदी के समक्ष कई बार शंख बजा चुके हैं।  

नामांकन के लिए जाते समय कलेक्ट्रेट मार्ग के दोनों ओर बनारस का विशेष डमरू दल भी मौजूद रहा। दोनों ओर से पुष्प वर्षा की गई। इस आयोजन में भाजपा नेता रमन अग्रवाल, ऋषि कांत सिंह टीनू, चीनू खान, दीपक सिंह तोमर आदि सक्रिय रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news