राजनांदगांव

कल पड़ेंगे मत, भूपेश-पांडे समेत 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 18 लाख मतदाता
25-Apr-2024 1:36 PM
कल पड़ेंगे मत, भूपेश-पांडे समेत 15 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे 18 लाख मतदाता

 दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त,  मतदान दल रवाना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा में  शुक्रवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए तैयारी कर ली है। समूचे लोकसभा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

दूसरे चरण के तहत राजनंादगांव लोकसभा में कल मत पड़ेंगे। मोहला-मानपुर जिले को छोडक़र  शेष 7 विधानसभा में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं मोहला-मानपुर विस के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान की समय-सीमा तय की गई है। इसी के साथ ही राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो जाएगी। 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडे समेत 15 प्रत्याशियों की किस्मत पर फैसला 4 जून को नतीजे के साथ सामने आएंगे। राजनंादगांव लोकसभा में कुल 18 लाख मतदाता हैं। जिसमें 25 सौ से ज्यादा मतदान केंद्र हैं।   राजनांदगांव लोकसभा में चुनाव के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। शहरी इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नक्सल क्षेत्रों में अतिरिक्त  सतर्कता बरतते हुए जवान गश्त कर रहे हैं।  

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस ने रैली और सभाओंं के जरिये अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। चुनाव प्रचार में दोनों राजनीतिक दल मुख्य रूप से आमने-सामने रहे। अन्य प्रत्याशियों की उपस्थिति नगण्य रही। नामांकन से लेकर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप चरम पर रहा। राजनीतिक तौर पर कांग्रेस और भाजपा के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठापूर्ण बना हुआ है। 

बघेल-पांडे की हार-जीत से नया अध्याय शुरू होगा। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। पूरे प्रचार में भूपेश बघेल ने धुअंाधार दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। संतोष पांडे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को लेकर मतदाताओं के बीच गए।

यह भी सच है कि चुनावी प्रचार में भाजपा-कांग्रेस के कई नेता औपचारिता करते नजर आए। दोनों पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति भी रही। इस बीच कल मतदान के साथ राजनीतिक रूप से हार-जीत को लेकर गुणा-भाग का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सियासी दावों में  राजनीतिक रूप से सफलता और असफलता पर चर्चाएं शुरू हो गई है।

बूथों के लिए रवाना हुए मतदान दल
राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कल 26 अप्रैल को  दूसरे चरण के मतदान प्रस्तावित हैं। मतदान दल ने गुरुवार को सुबह से गंज मंडी से मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुए। मतदान दल राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग मतदान केंद्रों में कल प्रस्तावित चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। ज्ञात हो कि चुनाव में ड्यूटीरत अधिकारियों को प्रशासन ने पूर्व में ही चुनाव के लिए प्रशिक्षित किया। कल 26 अप्रैल को मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराकर पुन: मतदान सामग्री को जमा कराएंगे।

मतगणना 4 जून को
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान कल 26 अप्रैल 2024 को होगा। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना आगामी 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। 6 जून के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा।


निर्भीक होकर मतदान की कलेक्टर ने अपील लोकसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निर्भिक होकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। लोकतंत्र की बुनियाद को सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं की भूमिका को अहम बताते कलेक्टर ने हर तबके से मताधिकार  करने की अपील की। कलेक्टर अग्रवाल की अगुवाई में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम भी चलाए गए। प्रशासन को उम्मीद है कि लोकसभा में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news