राजनांदगांव

निजी स्कूल के बांसुरी वादक को आबकारी आरक्षक ने पीटा
25-Apr-2024 1:38 PM
निजी स्कूल के बांसुरी वादक को आबकारी आरक्षक ने पीटा

अं. चौकी का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी के रहने वाले एक निजी स्कूल के बांसुरी वादक को ढाबा में भोजन करने के दौरान एक आबकारी आरक्षक ने महिला अफसर की मौजूदगी में पीट दिया। इस मामले को लेकर आरक्षक के खिलाफ  पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 20 अप्रैल को अंबागढ़ चौकी शहर के रहने वाले टोमन निर्मलकर दोपहर का भोजन करने संगवारी ढाबा में अपने एक साथी के साथ पहुंचा था। इस दौरान डेढ़ बजे के आसपास आबकारी विभाग की महिला अफसर ने टोमन को बुलाया। बातचीत के दौरान पीछे से आकर आबकारी विभाग के आरक्षक भूपेन्द्र वर्मा ने युवक की पिटाई कर दी। महिला अफसर की मौजूदगी में हुए इस घटना से ढाबा में मौजूद लोग हैरान रह गए।

आरक्षक ने पीडि़त को महिला अफसर के साथ बदतमीजी करने के आरोप में पीट दिया। पिटाई से हताश युवक ने पुलिस में आबकारी आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 
बताया जा रहा है कि पिटाई का शिकार युवक अं. चौकी स्थित वेसलियन स्कूल में संगीत बांसुरी  वादक के तौर पर कार्यरत है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी आरक्षक की तलाश शुरू कर दी है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news