राजनांदगांव

कांग्रेस जो कहती है वो करती है - भूपेश
25-Apr-2024 3:15 PM
कांग्रेस जो कहती है वो करती है - भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अप्रैल।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि हमारी सरकार ने सदैव प्रदेशवासियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया। अब आप सभी को तय करना है कि आपको कौन चाहिए, यदि आप भाजपा को चुनते हैं तो महंगाई, बेरोजगारी ये सारी स्थितियां वैसी ही रहेंगी, लेकिन आप कांग्रेस का साथ देंगे तो ये हालात बदलेंगे, क्योंकि कांग्रेस जुमलेबाजी नहीं करती, जो कहती है, वो करती है।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भूपेश बघेल ने पंडरिया में जनसंपर्क किया। उन्होंने कांग्रेस को वोट देने की अपील करते कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब हमने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार के विरोध के बाद भी धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपए का दाम दिया, मजदूरों को सालाना 7000 रुपए, शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपए मासिक का भत्ता दिया। माताओं-बहनों को गौठानों में रोजगार से जोड़ा, आदिवासियों को जल-जंगल-जमीन का अधिकार दिया। उन्होंने पंडरिया के ग्राम कुम्ही, पाडी, बदना, कामठी, कोदवा गोडान, अमलडीहा, कापादाह, किशुनगढ़ में जनसंपर्क किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news