राजनांदगांव

अद्र्धसैनिक और थाना प्रभारियों की एसपी ने ली बैठक
25-Apr-2024 3:31 PM
अद्र्धसैनिक और थाना प्रभारियों की एसपी ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए बाहर से आए केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल के प्रभारियों एवं थाना प्रभारियों की खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ में क्या करें, क्या न करें। इस संबंध में सेक्टर प्रभारियों को बताया गया। साथ ही जिले के सभी बस स्टैंड, बस स्टॉप एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर सक्रियता से सभी प्रकार के वाहनों की चेकिंग करने निर्देश दिए। साथ ही नक्सल प्रभावित गांवों एवं अंतर जिला व राज्य से आने-जाने वाले वाहनों में पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों का औचक जांच किया। साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 24 अप्रैल को एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा कल 26 अप्रैल को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना बकरकट्टा, मोहगांव, साल्हेवारा, गातापारा, गंडई, छुईखदान, ठेलकाडीह एवं थाना खैरागढ़ में बाहर से आए केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीएएफ फोर्स के प्रभारियों एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त बैठक ली गई।

बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के संबंध में केंद्रीय अद्र्धसैनिक बलों को स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी थाना के समीप लगे चेक पोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में बारिकी से जांच करने निर्देश दिया गया। वाहनों को बारिकी से चेकिंग करने एवं संदिग्ध वस्तु, नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाए जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में एएसपी नेहा पांडेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले, प्रशिक्षु उपुअ प्रतिभा लहरे, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल सीआरपीएएफ, आईटीबीपी, सीएएफ फोर्स के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news