राजनांदगांव

होटल, ढाबों और लॉजों में पुलिस की दबिश
25-Apr-2024 4:01 PM
होटल, ढाबों और लॉजों में पुलिस की दबिश

दस्तावेज की जांच कर दिए आवश्यक निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 अप्रैल। जिले में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन एवं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस ने चेंकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने होटलों, लॉजों और ढ़ाबों में जांच किया। जांच के दौरान लोकसभा क्षेत्र के बाहर का व्यक्ति लोकसभा चुाव के 48 घंटा पूर्व किसी वैध कारण के नहीं ठहरेगा, होटल व लॉज के रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच की गई।

साथ ही होटल व लॉज में ठहरने वालों की आईडी प्रफ आदि की जांच करने के निर्देश दिए। संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने कहा गया। जांच अभियान के तहत जिले में 6 स्थैतिक चेकपोस्ट लगाकर वाहनों को चेक किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी मुकेश ठाकुर व एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के लिए विशेष तौर पर शहर के आउटर में 5 स्थितिक पॉइन्ट लगे हैं और 01 स्थितिक पॉइन्ट डोंगरगढ़ में लगा है, जो अन्यत्र जिला व शहर के अंदर आने वाले वाहनों की गहनता से चंकिग कर रहें हैं। दूसरे जिलों व राज्यों से आकर मतदान में गड़बड़ी, उपद्रव करने वालों पर नजर रखने होटल और ढ़ाबों का चेकिंग अभियान चलाया गया।

आचार संहिता के तहत लोकसभा क्षेत्र के बाहर का व्यक्ति लोकसभा चुनाव के 48 घंटा पूर्व किसी वैध कारण के बिना जिले में नहीं रहेंगे और चुनाव से संबंधित प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे। इसके लिए शहरी क्षेत्र के कई होटलों की चेकिंग की गई।  सभी होटल व लॉज संचालकों को निर्देश दिया गया है कि बाहर से आकर ठहरने वाले आगंतुकों की आईडी आदि की जांच करें, कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, अनैतिक कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्रों के ढाबों में पहुंचकर पूछताछ की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news