महासमुन्द

जेवर पहन कर फोटो खिंचवाने पर अमीर लगोगी...
28-Apr-2024 2:02 PM
जेवर पहन कर फोटो खिंचवाने पर अमीर लगोगी...

पीएम आवास दिलाने के नाम पर कई गांवों में ठग गिरोह सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 अप्रैल। महासमुंद जिले के विकासखंड क्षेत्रों में ठगों का गिरोह घूम रहा है। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ये ठग ऐसे घरों में पहुंच रहे हैं, जहां महिलाएं अकेली व अधिक उम्र की हों। पटेवा थाना क्षेत्र के 3 गांवों में इनके द्वारा ठगी की सूचना है।

पटेवा थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि जोगीडीपा मामले में महिला की रिपोर्ट पर धारा 380, 419, 454, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। उन्होंने लोगों को सावधान रहने तथा गांव में संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने की अपील भी की है। इसी तरह की अपील सरायपाली पुलिस ने भी की है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर पटेवा व झलप क्षेत्र के तीन ग्रामों में महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। मोटर साइकिल सवार ठगों ने ग्राम जोगीडीपा, तोरला व छिंदौली में ठगी की है।

 ग्राम जोगीडीपा निवासी लीला बाई पति नवधाराम कुर्रे (55) अपने घर में अकेली थी, तभी दो ठग महिला के पास पहुंचकर आपका प्रधानमंत्री आवास पास हुआ है कहकर जिओ टेकिंग के बहाने फोटो खींचने की बात करते हुए महिला के कान में पहने सोने के टॉप्स व चांदी के पायल उतरवा लिए। एक व्यक्ति द्वारा मकान में इधर-उधर घूम-घूमकर फ ोटो लिया गया तथा दूसरे व्यक्ति ने उक्त सोने के टॉप्स व चांदी का पायल कीमती 25 हजार रुपए उठा लिए।

इसके बाद महिला को बातों में उलझाकर दोनों वहां से भाग निकले। थोड़ी देर बाद महिला ने गहनों को रखे स्थान पर जाकर देखा तो जेवर गायब थे। ठगी का एहसास होने पर महिला चिल्लाई, तब तक दोनों फरार हो चुके थे। महिला ने पटेवा थाने में इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने विवेचना में लिया है।

वहीं एक अन्य मामले में ग्राम छिंदौली की ज्योति पति रविशंकर साहू (45 वर्ष) के घर पहुंचकर 2 लोगों ने जनपद से आने तथा पीएम आवास का स्वीकृत होने की बात कहते हुए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की मांग की। उस समय महिला के साथ एक 8 वर्षीय बालक भी था। जिसे फ ोटो कॉपी करने बाहर भेज दिया। पश्चात लूटेरों ने महिला का हाथ पकडक़र तथा मुंह दबाकर उसके गहने लूटकर फरार हो गया।

      इसी तरह का तीसरा मामला ग्राम तोरला की है। यहां ठगों ने इसी तरह से ठगी करते हुए देवंतीन यादव नाम की महिला का फोटो लेने के बहाने गहने उतरवा लिए तथा घर के पीछे बाड़ी में ले जाकर फोटो खींचने लगे। ठग गिरोह के अन्य सदस्य ने घर के अंदर रखे गहने को पार कर दिया। फोटो लेने के बाद ठगों ने महिला से कहा कि कुछ देर आप बाड़ी की ओर ही रहें, बड़े साहब आने वाले हैं। वे निरीक्षण करेंगे, तभी राशि मिलेगी। काफी देर बाद महिला कमरे में गई तो देखा गहने गायब थे तथा जालसाज फरार हो चुके थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गहनों की कीमत लाखों में है। बहरहाल तोरला व छिंदौली मामले में एफआईआर दर्ज कर विवेेचना जारी है।

इस तरह जिला क्षेत्र में सक्रिय गिरोह ठगी करने का नया तरीका अपना रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं के घर पहुंचकर पीएम आवास स्वीकृति का लालच दे रहे हैं तथा पहने हुए जेवर को यह कहकर उतरवा रहे हैं कि गहने जेवर पहन कर फोटो खिंचाने पर अमीर लगोगी। इससे आपका आवास स्वीकृत नहीं होगा। अत: सभी गहने उतार कर रख दो। बाद में पहन लेना। महिला के गहने उतारते ही फोटो खींचने के बहाने उलझाकर अन्य सदस्य गहनें गायब कर तथा फरार हो रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news