राजनांदगांव

टिपागढ़ पहाड़ी वन क्षेत्र में छुपाकर रखे विस्फोटक बरामद
07-May-2024 12:48 PM
टिपागढ़ पहाड़ी वन क्षेत्र में छुपाकर रखे विस्फोटक बरामद

महाराष्ट्र-गढ़चिरौली पुलिस ने बीडीएस की मदद से किया निष्क्रिय

राजनांदगांव, 7 मई। महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान टिपागढ़ पहाड़ी वन क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे नक्सल विस्फोटक को बरामद कर नष्ट कर दिया। गढ़चिरौली पुलिस ने जवानों को नुकसान पहुंचाने वाले विस्फोटक आईईडी और क्लेमोर माइंस को बीडीएस की मदद से निष्क्रिय किया।

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में माओवादी सरकार के खिलाफ विभिन्न हत्या अभियानों को अंजाम देने नक्सली विस्फोटकों और विस्फोटक सामग्रियों का उपयोग करते हैं, और सुरक्षा बलों को धमकी देने के लिए गुप्त रूप से इन सामग्रियों को वन क्षेत्र में डंप कर भंडारण करते हैं। 

उक्त सामग्रियों का उपयोग माओवादी द्वारा नक्सली सप्ताहों, चुनावों और अन्य अवसरों के दौरान किया जाता है। गढ़चिरौली पुलिस बल ने माओवादियों की ऐसी ही हत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया। उपमंडल कुरखेडा अंतर्गत टिपागढ़ पहाड़ी वन क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान माओवादियों ने आईईडी का इस्तेमाल किया था। 

मुखबिर की सूचना पर हमलों और क्लेमोर माइंस के माध्यम से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बड़ी संख्या में विस्फोटक और अन्य सामग्रियां लगाई गई है। क्षेत्र में एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए और किसी भी संभावित घटना को रोकने  पुगेसा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में तत्काल 2 बीडीएस सी-60 की एक टीम के साथ सीआरपीएफ की एक टीम और सीआरपीएफ की एक क्यूएटी टीम को तलाशी अभियान चलाने भेजा गया था। 

6 मई को टीम मौके पर पहुंची और उन्हें विस्फोटकों और डेटोनेटर से भरे 6 प्रेशर कुकर और विस्फोटक और जंग लगे लोहे के टुकड़ों से भरे 3 क्लेमोर पाईप भी मिले। शेष 3 क्लेमोर पाईपों में विस्फोट नहीं हुआ था। वहीं एक प्लास्टिक की थैली में बारूद, दवाईयां और कंबल भी मिले। वहीं घटनास्थल स्थल पर ही विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया। एसपी नीलोत्पल ने इस कार्रवाई में भाग लेने वाले जवानों की सराहना की। 
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news