राजनांदगांव

सनसिटी में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर
07-May-2024 2:55 PM
सनसिटी में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
युगांतर पब्लिक स्कूल द्वारा सन सिटी क्लब हाउस में 1 से 5 मई तक पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शानदार समापन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर को युगांतर पब्लिक स्कूल की फिजिकल  एजुकेशन शिक्षिका वंदना सिंह ने शानदार ढंग से संचालित किया। विद्यालय की फिजिकल  एजुकेशन शिक्षिका वंदना सिंह को योग प्रशिक्षक और मेडिटेशन विशेषज्ञ के रूप महारत हासिल होने से सन सिटी के बच्चे और महिलाएं आल्हादित रहे।

उन्होंने शरीर में स्थित सात चक्रों को सक्रिय बनाने हेतु मंत्र और आसन सिखाए और उनका प्रभावकारी रूपों में अभ्यास कराया। यही नहीं उन्होंने सूर्य नमस्कार के जरिये स्वस्थ रहने की कला सिखाई। वंदना सिंह के अविस्मरणीय योगदान के कारण सनसिटी के अध्यक्ष आनंद चोपड़ा ने अपनी कार्यकारी समिति के सदस्यों सहित उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया ।  उन्होंने कहा कि युगांतर का आयोजन सराहनीय है। शिविर प्रभारी दीप्ति बिंदल के अविस्मरणीय सहयोग से यह शिविर यादगार रहा।

इस आयोजन को लेकर सन सिटी में गजब का उत्साह माहौल देखने को मिला। नई उमंग और उत्साह के साथ बच्चे और महिलाएं भाग लेकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक दिखलाई पड़े। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (स्पोट्र्स) सुशील कोठारी, अजय सिंगी, नरेंद्र कोटडिया,  प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, पीआरओ, स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने सन सिटी में युगांतर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में सफलतापूर्वक संचालित होने तथा विद्यालय की फिजिकल एजुकेशन शिक्षिका वंदना सिंह के सम्मानित होने पर हर्ष प्रकट किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news