राजनांदगांव

जीवन में सफल होने कैरियर के बहुत से अवसर
07-May-2024 3:32 PM
जीवन में सफल होने कैरियर के बहुत से अवसर

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
कलेक्टर संजय अग्रवाल सोमवार को जेएमजे गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में आयोजित नेशनल कैडेट कोर के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। कलेक्टर अग्रवाल ने युवाओं को कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन देते कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मानसिक रूप से स्वयं को मजबूत बनाएं। योग, मेडिटेशन के साथ ही शारीरिक गतिविधियां आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए कैरियर के लिए बहुत से अवसर हैं। युवा, भारतीय सेना, शिक्षक, उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान पोस्ट कार्ड विधि का प्रयोग करते रिवीजन किया। जिसके कारगर परिणाम रहे। मुख्य बिंदुओं को पोस्ट कार्ड पर लिखकर रिविजन करना परिणाममूलक रहा। ऐसे विद्यार्थी जो मानसिक तौर पर मजबूत होते है, वे असफल होने पर फिर से तैयारी में जुट जाते हंै। 

उन्होंने कहा कि 8 घंटे की पढ़ाई के साथ ही कोचिंग या अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकते हैं। व्यवस्थित एवं योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करने अनुशासन बहुत जरूरी है। पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करते अध्ययन की गति बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सामूहिक चर्चा के माध्यम से पढ़ाई करने पर प्रतियोगी परीक्षाओं में फायदा मिलता है। उन्होंने गीता के प्रेरक श्लोक का स्मरण करते युवाओं से कहा कि कर्म करते रहें और फल की चिंता न करें। जीवनभर इस ज्ञान का अनुकरण करें। हर देश, काल, परिस्थिति में गीता का यह ज्ञान सार्वभौमिक एवं प्रासंगिक है। किसी भी तरह का तनाव नहीं ले और मेहनत एवं कोशिश के हिसाब से अपनी अपेक्षाओं को बढ़ाएं। कलेक्टर ने इस दौरान युवाओं द्वारा किए गए प्रश्र एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा उन्हें मन लगाकर पढऩे कहा।

लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार दुबे ने युवाओं को भारतीय सेना में जाने अग्निवीर परीक्षा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहने के साथ ही व्यवस्थित दिनचर्या एवं पढ़ाई से सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने अपने जीवन शैली के बारे में तथा अनुशासन में रहने के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं से कहा कि फिट एवं स्वस्थ रहें। 

जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने कहा कि मेमोरी मैप के लिए पोस्टकार्ड विधि का प्रयोग कर सकते हैं। विद्यार्थी परीक्षा के समय तनाव नहीं ले तथा पढ़ाई के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें। 

इस अवसर पर सचदेवा कॉलेज भिलाई के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट चिरंजीव जैन ने कहा कि बिना तनाव एवं दवाब के पढ़ाई के लिए उत्साह के साथ पढ़ाई करें। इस अवसर पर सूबेदार रितेश आर नायर, लेफ्टिनेंट टिकेश्वर निषाद, सचदेवा कॉलेज भिलाई के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट गरिमा जैन, करियर काउंसलिंग एंकर दाक्षी साहू एवं कैडेट उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news