राजनांदगांव

आस्था मूकबधिर शाला का परीक्षाफल शत-प्रतिशत
07-May-2024 3:36 PM
आस्था मूकबधिर शाला का परीक्षाफल शत-प्रतिशत

राजनांदगांव, 7 मई। राजनांदगांव जिले की एकमात्र मूकबधिर शाला का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वार्षिक परीक्षा में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के 80 मूकबधिर दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। जिसमें कक्षा केजी-वन में भूमिका साहू 86 प्रतिशत, केजी-2 में चुम्मन लाल साहू 95 प्रतिशत, कक्षा पहली में फरहा फातिमा 90 प्रतिशत, दूसरी में कुलदीप कुंवर 88 प्रतिशत, लीलेश भुआर्य 88 प्रतिशत, तीसरी में प्रीति हटीले 94 प्रतिशत, चौथी में बासु मंडावी 90.4 प्रतिशत, पांचवी में लक्की मरकाम 94 प्रतिशत, छठवीं में गरिमा लाउत्रे, सातवीं में देव विश्वकर्मा 95 प्रतिशत, आठवीं में पूजा देवांगन 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आस्था मूकबधिर शाला को गौरवान्वित किया। 

सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज बैद के मुख्य आतिथ्य एवं आस्था के सचिव राजेश जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र सुराना, अनिल बडक़ुल, मीनू खंडेलवाल, संगीता अग्रवाल, नवीन खंडेलवाल, प्रभात जैन, पंकज जैन, राकेश शर्मा, नईम कुरेशी, शिव राठी की उपस्थिति में केजी-वन से आठवीं तक के उच्च अंक प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

आस्था के सचिव राजेश जैन ने बताया कि आस्था मूकबधिर शाला में अधिकांश बच्चें गरीब परिवार से आते है, जो संस्था के ही छात्रावास में रहकर पढ़ाई करते हैं और सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क भोजन के साथ सभी सुविधाएं दी जा रही है। आस्था मूकबधिर शाला को नगर के दानदाताओं से सहयोग भी प्राप्त होता है। मूकबधिर शाला के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल, संगीत, नृत्यकला, चित्रकारी में भी दक्ष है उक्त जानकारी शाला की लेखपाल आयशा खान ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news