राजनांदगांव

पराजय के भय से मानसिक रूप से विचलित है सांसद पांडे - कांग्रेस
07-May-2024 3:36 PM
पराजय के भय से मानसिक रूप से विचलित है सांसद पांडे - कांग्रेस

आरोप लगाने से पहले चिंतन करें - रूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने राजनांदगांव के सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे के हास्यास्पद और अनिभिज्ञतापूर्ण बयान पर पलटवार करते कहा कि पांडे को पहले तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए, उसके  बाद कुछ बोले तो उचित होगा। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर मिथ्या आरोप लगाने वाली राधिका खेड़ा के समर्थक पांडे थोडा चिंतन भी करें है कि जब मणिपुर में जब नारी शक्ति शर्मसार हुई, तब हरियाणा की पहलवान बेटियां न्याय की गुहार लगा रही थी, तब हाथरस उन्नाव और कठुआ में जब अमानवीय घटनाएं घटित हुई, तब क्यों मुंह में दही जमाए बैठे थे, तब क्या नारी अस्मिता का बोध आपको नहीं हुआ, जिस  राधिका खेड़ा के खुद के बयानों में पर्याप्त विरोधाभासी अविस्वनीय कथन है, उस पर महाभारत और अन्य कथानकों का उदाहरण दे रहे हैं वे स्वयं आत्म मंथन करें कि उन्होंने भारत देश में जब भाजपा के राज में नारियों पर अत्याचार हुए किसानों पर अत्याचार हुए, उन अत्याचारों को लोकसभा के सदन में आवाज उठाना छोड़ वह स्वयं धृतराष्ट्र बनकर बैठे रहे और कौरव रूपी आरोपियों के मुख्य समर्थक बन संसदीय गरिमा को तार तार करने का काम किए है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में अपनी सुनिश्चित हार से वे हताश मानसिकता से बयानबाजी कर रहे हैं। जिससे उन्हें बचना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news