महासमुन्द

कृषि उपज मंडी में दूसरे दिन 25 सौ कट्टा धान की आवक
07-May-2024 4:09 PM
कृषि उपज मंडी में दूसरे दिन 25 सौ कट्टा धान की आवक

सामान्य ग्रेड धान का भाव 1976 अधिकतम, न्यूनतम 1930 रुपए रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 मई।
कृषि उपज मंडी प्रांगण महासमुंद में धान खरीदी के दूसरे साल के दूसरे दिन सोमवार को लगभग 25 सौ कट्टा धान की आवक रही। सामान्य ग्रेड धान का भाव 1976 रुपए अधिकतम और न्यूनतम 1930 रुपए रहा। वहीं मोटा धान की कीमत अधिकतम 19 सौ रुपए एवं न्यूनतम 1876 रुपए रहा। 

विज्ञप्ति में जिपं सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने बताया है कि पहले मंडी में सौदा पत्रक के माध्यम से खरीदी होती थी। जिससे मंडी में सन्नाटा रहता था। पिछले साल से किसान नेता जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर की पहल पर मंडी में बोली के जरिये खरीदी प्रारंभ हुई थी। आज किसानों ने जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य सरपंच प्रतिनिधि खरोरा देवदत्त चन्द्राकर, तौलेय्या हमाल संघ अध्यक्ष दया यादव और किसान डेमा साहू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 

किसानों ने कहा कि अब तक सूनी पड़ी मंडी में श्री चन्द्राकर की पहल पर रबी फसल धान खरीदी शुरू हुई है। मंडी में धान बेचने से किसानों को सुरक्षित भुगतान प्राप्त हो रहा है। वहीं तौलेय्या हमाल एवं रेजाओं को काम मिला है। जिससे उनके परिवार का लालन.पालन होता है।
श्री चन्द्राकर ने कहा कि मंडी खुलवाने के श्रेय का हकदार मैं अकेला नहीं हूं। बल्कि वे सभी साथी भी हकदार हैं, जिन्होंने किसानों का धान बेचने व भुगतान पाने की परेशानी को समझा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news