राजनांदगांव

तेन्दूपत्ता तोड़ रहे दंपत्ति पर भालू का हमला, इलाज के बाद छुट्टी
08-May-2024 2:40 PM
तेन्दूपत्ता तोड़ रहे दंपत्ति पर भालू का हमला, इलाज के बाद छुट्टी

खैरागढ़ के देवरी की घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 मई। खैरागढ़ जिले के देवरी के जंगल में तेन्दूपत्ता तोड़ रहे एक दंपत्ति पर मंगलवार की सुबह एक भालू ने हमला कर दिया था। भालू के हमले से पति-पत्नी जख्मी हो गए थे। घायल हालत में उन्हें खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ वन मंडल के अधीन जंगलों में इन दिनों तेन्दूपत्ता तोड़ाई कार्य चल रहा है। देवरी के रहने वाले नरेन्द्र यादव अपनी पत्नी अनिता यादव के साथ सुबह जंगल में तेन्दूपत्ता तोडऩे के लिए गए। उस दौरान एक जंगली भालू ने दोनों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जंगली भालू के हमले में पति के आंख और पैर में चोंट पहुंची। वहीं पत्नी को भालू ने हमले में घायल कर दिया।

घायल दंपत्ति का कहना है कि तेन्दूपत्ता तोड़ाई के दौरान कुत्तों के एक झुंड ने भालू और उसके शावक को दौड़ाया। इस दौरान दोनों पति-पत्नी तोड़ाई में मशगूल थे। अचानक भालू ने पत्नी पर हमला कर दिया। पत्नी पर भालू के हमला करने के बाद पति भी बीच में कूद पड़ा। पत्नी को बचाने के दौरान पति भी भालू के हमले में घायल हो गया। दोनों को जख्मी हालत में खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।  इस संबंध में खैरागढ़ डीएफओ आलोक तिवारी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि वन्य प्राणियों के हमले में जख्मी होने के प्रावधान के तहत आर्थिक सहायता दी गई है। वहीं घायलों का नि:शुल्क उपचार किया गया। अन्य उपचार के खर्च भी विभाग वहन करेगा। उधर पति के साहस के कारण पत्नी की जान बच गई। पति नरेन्द्र यादव के हौसले और जुझारू होने से भालू को उल्टे पांव भागना पड़ा। फिलहाल दोनों अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news