राजनांदगांव

अचानक छाए काले बादल जमकर बरसे, तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश
08-May-2024 2:52 PM
अचानक छाए काले बादल जमकर बरसे, तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश

तीन घंटे अंधेरे में रहा शहर, कई जगह पेड़ और खंभे क्षतिग्रस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 मई। प्रचंड गर्मी के बीच मंगलवार देर शाम को अचानक छाए काले बादल बरस पड़े। तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं गर्मी से हलाकान लोगों को बेमौसम बारिश से राहत मिली। ठंडी हवाएं चलने से रात का पारा लुढक़ गया।

दिनभर तेज गर्मी झेल रहे लोगों के लिए कल शाम का दिन राहत देने वाला रहा।  हालांकि मंगलवार की सुबह भी घने बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक सूर्य आग उगलते हुए लोगों को गर्मी से हलाकान कर दिया। इस बीच राजनांदगांव शहर में मौसम के करवट बदलने से बिजली विभाग की खामियां भी सामने आई। तकरीबन 3 घंटे बेमौसम बारिश और अंधड़ के चलते शहर अंधेरे में डूबा रहा।  मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल गया। शाम ढ़लते ही मौसम ने करवट बदली। ठंडी हवाएं चलने के साथ धूलभरी आंधिया भी चली। कहीं-कहीं पेड़ और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विशालकाय पेड़ों की टहनियां भी रास्तों में गिरी रही। इस साल मई का पहला सप्ताह प्रचंड गर्मी वाला साबित हुआ है। अप्रैल के महीने में मौसम का मिजाज उलटफेर रहा। मई के पहले सप्ताह में कल बारिश होने से लोगों को तत्कालिक गर्मी से राहत मिली।

आम तौर पर गर्मी के लिहाज से मई का महीना परेशानी भरा माना जाता है। मई के पूरे सप्ताह भीषण गर्मी पड़ती है। अप्रैल के बाद मई एकमात्र तेज गर्मी पडऩे वाला महीना है, लेकिन मौसम के बदले हुए रूख से कल लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। बार-बार बिजली गुल होने का खामियाजा शहर को भुगतना पड़ा। शहर के कई हिस्से अंधेरे में डूबे रहे। उमस और गर्मी से घरों में रहना मुश्किल हो गया। शाम 6 बजे से गुल हुई बिजली रात लगभग 9 बजे तक लौटी। इसके बाद लोगों को काफी हद तक राहत मिली।

बताया जा रहा है कि मई का दूसरा सप्ताह भीषण गर्मी वाला रहेगा। इस महीने के आखिरी सप्ताह में नवतपा भी शुरू हो जाएगा। इससे पहले लू और गर्म हवाएं लोगों की कठिन परीक्षा लेगी। बहरहाल कल चली तेज अंधड़ के कारण कई घर अंधेरे में घंटो डूबे रहे। लोगों को खराब मौसम से ज्यादा बिजली की समस्या ने परेशान कर दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news