राजनांदगांव

मोहला के 7 केंद्रों में नि:शुल्क कोचिंग
08-May-2024 3:08 PM
मोहला के 7 केंद्रों में नि:शुल्क कोचिंग

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 मई। आगामी 9 जून को होने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी के लिए मोहला विकासखंड के 07 केंद्रों में नि:शुल्क शिखर कोचिंग 8 मई से संचालित किया जाएगा। मोहला विकासखंड के सोमाटोला, डूमरटोला, गोटाटोला, आलकन्हार, वासडी, रेंगाकठेरा व मोहला इन सभी 07 जगह पर शिक्षकों की मदद से नि:शुल्क कोचिंग बच्चों को कराया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे कोई भी विद्यार्थी अपने पालक से सहमति लेकर इस कोचिंग में नि:शुल्क प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में कक्षा आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी ही प्रयास चयन परीक्षा हेतु पात्र है।

 ज्ञात होगी प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने का कार्य 17 मई तक किया जा रहा है तथा इसकी परीक्षा 9 जून को होगी। प्रदेश कुल 15 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है, जहां बालिकाओं के 855 व बालको के 1050 कुल 1905 के लिए सीट उपलब्ध है। प्रयास आवासीय विद्यालय एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहां चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक निशुल्क शिक्षा तथा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग फील्ड में जाने हेतु विशेष कोचिंग कराई जाती है। पूर्व वर्ष मोहला से 69 बच्चो का चयन प्रयास विद्यालय हेतु हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news