दुर्ग

पिता की स्मृति में जरूरत मंद प्रतिभाशाली बच्चों के लिए सौंपा चेक
20-May-2024 1:43 PM
पिता की स्मृति में जरूरत मंद प्रतिभाशाली बच्चों के लिए सौंपा चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 20 मई। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुजरा निवासी जीतेश कुमार वर्मा ने अपने प्रथम पुत्री रत्न अनन्या वर्मा की प्राप्ति पर अपने पिता स्व.तुलसी राम वर्मा की स्मृति में  समाजिक जरूरत मंद गरीब परिवार की  लड़कियों की शादी पढ़ाई में सहयोग के लिए 10 हजार का चेक राज प्रधान युगल किशोर आडिल  को सौंपा।

जीतेश वर्मा जनपद पंचायत पाटन में बाबू है। पूर्व में जीतेश कुमार वर्मा मनवा कुर्मी समाज में कार्यकारिणी सदस्य रहते हुए कई जरूरत मंद लड़कियों की शादी कई शोक से पीडि़त परिवार और  जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में सहयोग प्रदान करते आया है।

विगत दिनों  पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने अपने स्वजातियों के साथ प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं से मिलकर बधाई दिया साथ ही उनके आगे की पढ़ाई पर उनसे चर्चा किया था कई परिवार ऐसे है जिनके आर्थिक हालात  अच्छे नहीं है, बच्चे काफी प्रतिभाशाली है और आर्थिक हालात अगर उनके प्रतिभा को आगे आने में बाधा बनता है। तो ये उचित नहीं है। ऐसे समय में मनवा कुर्मी समाज पाटन राज का हर स्वजातीय उनके साथ खड़ा है हमारा समाज काफी जागरूक है।

हम शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक काम करेगे ताकि हमारा आने वाला पीढ़ी स्वस्थ्य रहे और शिक्षित होकर समाज परिवार और देश का नाम रोशन करे। जरूरतमंद बच्चों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर स्वजातीय बंधुओं ने जीतेश कुमार वर्मा का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत करने वालों में राज प्रधान युगल किशोर आडिल राकेश आडिल विपिन बंछोर अभिषेक वर्मा निक्कू जवाहर नायक, केदार  कश्यप, दानेश्वर  वर्मा, सुनील वर्मा, संतोष वर्मा, रिंकू वर्मा, काजल वर्मा, मनोज वर्मा, दुष्यंत वर्मा, बाबा वर्मा, आशीष बंछोर, रामचंद्र वर्मा, आलोक वर्मा, नेतराम वर्मा, यशवंत वर्मा, लूकेश वर्मा पल्लवी वर्मा शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news