रायपुर

पूर्व मंत्री ने गोठान जमीन पर कब्जा कर स्वीमिंग पुल बनाया, आरोप
21-May-2024 7:09 PM
पूर्व मंत्री ने गोठान जमीन पर कब्जा कर स्वीमिंग पुल बनाया, आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मई। पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला और सरकारी गोठान की जमीन पर कब्जा कर स्वीमिंग पुल बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में इलाके के पार्षद और रहवासियों की शिकायत पर डिप्टी सीएम अरूण साव  और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जांच के बाद अवैधानिक कार्य पर कार्रवाई की बात कही है। बताया जा रहा है कि अमितेश शुक्ल ने खम्हारडीह स्थित अपने निजी आवास से लगी सरकारी गोठान की लगभग 20 से 22 हजार वर्गफीट जमीन को कब्जे में लेकर वहां स्वीमिंग पुल बना दिया है। भू राजस्व रिकॉर्ड में खसरा नंबर 520 (1बी) जो करीब 1 एकड़ का है। वन विभाग ने एक ऑक्सीजोन की तरह वृक्षारोपण किया हुआ है। इसी जमीन को शुक्ल ने अपने निजी निवास की 75 डिसमिल के दायरे में लाकर कब्जा कर लिया है। दोनों जमीन के बीच बाउंड्री को तोडक़र कब्जा किया गया। इलाके के पार्षद के अनुसार इस जमीन पर विद्युत सबस्टेशन, पुलिस स्कूल का निर्माण होना। वहीं पार्षद ने ऑक्सीजोन बनाने का भी प्रस्ताव दिया था। इलाके के बुजुर्ग रहवासियों ने इस गोठान की जमीन को बचपन से देखते आने का दावा किया है। इस संबंध में अमितेश शुक्ला का कहना है कि यह जमीन वे लैंड रिकॉर्ड में अपने नाम से आबंटित करवा चुके हैं। आने वाले दिनों में यह मामला तूल पकड़ सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news