बिलासपुर

सर्जरी में लापरवाही से मौत, 10 लाख हर्जाना देगा अस्पताल
25-May-2024 1:30 PM
सर्जरी में लापरवाही से मौत, 10 लाख हर्जाना देगा अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 मई।
ऑपरेशन में लापरवाही से युवक की मौत के मामले में जिला उपभोक्ता फोरम ने शहर के एक निजी अस्पताल न्यू वेल्यू हॉस्पिटल और डॉक्टर को 10 लाख रुपये हर्जाना देने का आदेश दिया है।

फोरम में आई शिकायत के मुताबिक मंगला के छोटेलाल टंडन को सर्वाइकल पेन होने के कारण न्यू वैल्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां पर सर्जन डॉ. ब्रजेश ने एमआरआई के बाद उसका ऑपरेशन किया और खून चढ़ाया। ऑपरेशन के बाद छोटेलाल की तबीयत बिगड़ गई और उसकी अंतड़ी फट गई। डॉक्टर ने दोबारा ऑपरेशन किया, जिसके बाद हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को दूषित रक्त चढ़ाया गया था और ऑपरेशन में लापरवाही बरती गई थी। छोटे लाल के परिजनों ने जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर किया। फोरम ने हॉस्पिटल प्रबंधन से डिस्चार्ज रिपोर्ट मांगी जो उन्होंने प्रस्तुत नहीं की। इस पर फोरम के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंघल, सदस्य आलोक पांडेय और पूर्णिमा सिंह ने डॉ. ब्रजेश और न्यू वैल्यू हॉस्पिटल पर 10 लाख पुये का हर्जाना देने का आदेश पारित किया है। इस राशि का भुगतान 45 दिन के भीतर करना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news