बिलासपुर

वेलकम डिस्टलरी प्लांट में पौधारोपण
07-Jun-2024 3:31 PM
वेलकम डिस्टलरी प्लांट में पौधारोपण

करगी रोड (कोटा), 7 जून।  वेलकम डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड छेरकाबाधा प्लांट में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया।

 हर साल पर्यावरण दिवस उक्त फैक्ट्री में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और हमें याद दिलाने के लिए हम प्रकृति से जुड़े हुए हैं न की प्रकृति हमसे और समय रहते हम प्रकृति को बचाने के लिए पहल नहीं करेंगे तो इसका खामियाजा हमारे आने वाली पीढिय़ों को भुगतना पड़ेगा, इसी को ध्यान में रखते हुए वेलकम डिस्टलरी प्लांट के सीईओ के द्वारा पर्यावरण अधिकारियों के साथ मिलकर प्लांट के अंदर वृक्षारोपण किया गया एवं लोगों को शपथ दिलाई गई। पेड़ लगाए जीवन बचाएं का नारा लगाया गया।

सीईओ साजू त्रिलोचन  ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए। हर साल वर्षा ऋतु में पेड़ पौधे लगाने एवं उसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए।, ताकि आने वाले समय में इसका लाभ आने वाली पीढिय़ां को मिलेगा।

कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा एवं पर्यावरण अधिकारी बिंदेश्वरी चंद्राकर आदिती देवांगन एवं प्लांट के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news