बिलासपुर

अफसरों ने समझी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की बारीकियां
07-Jun-2024 8:37 PM
अफसरों ने समझी फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की बारीकियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जून। फोटोग्राफी वीडियोग्राफी विषय पर  पुलिस लाइन बिलासपुर के मीटिंग हॉल में  रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने किया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह इस मौके पर मौजूद थे। इस प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में डॉ टीआई चन्द्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर, स्टेट एफएसएल रायपुर ने पुलिस फोटोग्राफी के संबंध में घटनास्थल निरीक्षण, स्केल फोटोग्राफी, एफएसएल किट के सही उपयोग के संबंध में विस्तार से बताया।

पुलिस मुख्यालय से फोटोग्राफी विशेषज्ञ पटेल  द्वारा घटनास्थल फोटोग्राफी का प्रैक्टिकल करा कर और कैमरे की सेटिंग बताई एवं उसे सुरक्षित करके साक्ष्य में उपयोग करने का तरीका बताया।

निकॉन कंपनी से आए विशेषज्ञ परिवेश शर्मा, उज्ज्वल व अजय हिंदुजा ने कैमरे के पार्ट्स, उनके लैंसेज के उपयोग, उनके फीचर्स और उच्च क्वालिटी की फोटोग्राफी करने की तकनीक के संबंध में जानकारी दी। रेंज के सभी जिलों से 190 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।

दूसरे दिन इस कार्यशाला में फॉरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट्स एवं कानून विशेषज्ञ उनकी उपयोगिता और साक्ष्य में ग्राह्यता के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news