रायपुर

महानदी पुल हत्याकांड, दो और गिरफ्तार, अब तक चार पकड़ाए
26-Jun-2024 4:33 PM
महानदी पुल हत्याकांड, दो और  गिरफ्तार, अब तक चार पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। पशु तस्करी के शक में महानदी पुल पर 7 जून की रात तीन हत्या करने वाले  दो और आरोपियों को एसआईटी ने  गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के अनुसार जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं, वे दोनों महासमुंद निवासी नवीन सिंह ठाकुर और मयंक शर्मा हैं। नवीन ठाकुर ड्राइवर का काम करता है, जबकि मयंक माल ट्रांसपोर्टर है। इससे पहले पुलिस ने 22 जून और 23 जून को हर्ष मिश्रा और राजा अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया था।

7 जून को रायपुर-महासमुंद सीमा पर यूपी के सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरैशी (23), उसके चचेरे भाई गुड्डू खान (35) और चांद मिया खान (23) महासमुंद से रायपुर में मवेशी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान आरंग में महानदी नदी के पुल पर रोक लिया गया और उन पर भीड़ ने हमला किया। जिसके बाद पुलिस को तीनों पुल के नीचे पड़े मिले थे।दो की उसी दिन मौत हो गई, जबकि जीवित बचे एकमात्र चश्मदीद सद्दाम ने 18 जून को दम तोड़ दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news