रायपुर

दो गौ तस्कर गिरफ्तार, 6 भैंस जब्त
26-Jun-2024 4:36 PM
दो गौ तस्कर गिरफ्तार, 6 भैंस जब्त

रायपुर, 26 जून। महानदी पुल पर गौ तस्करी के शक में तीन हत्या का मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्त से बाहर है और इधर  मंदिर हसौद पुलिस ने दो गौ तस्करों को  गिरफ्तार कर 6 भैंस जब्त किया है।  दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर बिहार के मूल और रायपुर में भैंसथान सरोना में रह रहे हैं। पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि मिनी ट्रक  407 मे अवैध रूप से मवेशी भरकर रायपुर उडीसा नेशनल हाईवे पर जा रहा है। पुलिस टीम ने क्रिकेट स्टेडियम चौक से आगे हाईवे पर घेराबंदी कर रोका गया वाहन की तलाशी लेने पर उसमे मवेशी मिले। इनके परिवहन संबंध मे  दोनो  किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। दोनों को छ.ग. कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 6, 10 के तहत गिरफ्तार किया गया। वकील अहमद पिता सफीक अहमद 36 वर्ष पता ग्राम शाहपुर जिला मुज्जफ्रनगर उप्र और सुरेश राय पिता रामचरित राय  45 वर्ष पता ग्राम चकपहार  ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार दोनों का  हाल पता भैसथान सरोना रायपुर।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news