रायपुर

आज-कल हो सकती है बारिश
26-Jun-2024 4:37 PM
आज-कल हो सकती है बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून।  प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद कई जिलों में बारिश हुई है। जिससे लोागों को गर्मी से राहत मिली। पिछले कुछ दिनों से मौसम में गर्मी से पारा बढ़ गया। उमस से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी सहित प्रदेशभर में आसमान में बादल छाए रहे। लेकिन इस दौरान बारिश थमती दिखी। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की जानकारी दी है। बुधवार को जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो में प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो बीजापुर, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जबकि कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, मुगेली, बिलासपुर, पेंड्रा, दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, रायपुर, बलौदाबाजार में भी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि अब मानसून की गतिविधियों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के अधिकांश इलाकों में बारिश हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news