रायपुर

पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
26-Jun-2024 6:06 PM
पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से जान लेवा हमला करने वाले  दिपाशु साहू गिरफ्तार कर लिया गया है। इसने 17 जून को दिन दहाड़े बोरियाखुर्द पानी टंकी के पास  हमला किया।

टिकरापारा पुलिस के मुताबिक मौमिल केशरवानी का  दीपांशु साहू से चाय पीने के दौरान पुरानी बातों को लेकर विवाद हुआ था। और. फिर दोनो में  समझौता हो गया था। पूर्व झगड़े की बात पर पुन: बोरियाखुर्द पानी टंकी के पास मिलने पर दीपांशु साहू  सौमिल केशरवानी को गालियां देकर जान से मार दूंगा कहकर अपने पास रखे चाकू से गर्दन, पेट, सीने एवं शरीर में वार कर चोंट पहुंचाया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 307, 294, 506, भादवि दर्ज कर दीपांशु की तलाश शुरू की। मुखबीर की सूचना पर उसे  पकड कडाई से पूछताछ  में हमला स्वीकार किया। पुलिस ने दीपांशु साहू पिता ऐमन साहू  20 साल निवासी ग्राम अरमरी कला चण्डी मंदिर के पास बाजार चौक थाना सनौद  बालौद को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news