रायपुर

पहले ही दिन जनदर्शन में भीड़ उमड़ी
27-Jun-2024 4:31 PM
पहले ही दिन जनदर्शन में भीड़ उमड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून। मुख्यमंत्री निवास में आज से शुरू हुए साप्ताहिक जनदर्शन में समस्याग्रस्त लोगों की भीड़ पहले ही दिन से उमड़ पड़ी है। यह जनदर्शन करीब छ माह बाद शुरू हो रहा है। सीएम विष्णु देव साय से मिलकर अपनी समस्या मांगों को समाधान की उम्मीद लिए सैकड़ों लाइन में डटे हुए हैं। इनमें कोई जमीन में गड़बड़ी को लेकर तो कोई इलाज,  तो कोई पढ़ाई की व्यवस्था के लिए पहुंचा है तो कर्मचारी और जन संगठनों के नेता अपनी मांगों का ग्यापन लेकर पहुंचे हैं। मगर दो घंटे के निर्धारित समय में सभी सीएम से मिल लें,यह संभव नहीं।

जनदर्शन में जुट रहे नागरिकों का स्वागत अतिथि देवो भव की परंपरा के अनुकूल पुष्पमाला से स्वागत किया गया। जनदर्शन में आ रहे लोगों में प्रदेश के कोने-कोने से आ रहे नागरिक शामिल हैं। जनदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री, प्रदेश भर से जुटे नागरिकों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे एवं इनके त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को देंगे। साथ ही वे योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की जानकारी भी लेंगे।

आम जनता की सुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। और बाहर मोबाइल मेडिकल वैन भी तैनात है।मुख्यमंत्री श्री साय की मंशा अनुरूप सुशासन और पारदर्शिता के माध्यम से जनकल्याण को बढ़ावा देने के लक्ष्य  को लेकर जनदर्शन हर सप्ताह गुरुवार को किया जाएगा।

सीएम का भरोसा-सबकी समस्याएं हल होंगी

जनदर्शन में जीएनएम प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले नर्सिंग प्रतिनिधि मण्डल ने श्री साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार बीएड प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों और बस्तर संभाग से आए शिक्षकों ने भी भेंट की।

 महाविद्यालय अतिथि व्याख्याताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन, अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भी ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में  कहा कि हमारी सरकार को छह महीने हुए हैं। लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्या हल करने का प्रयास किया है। पहले भी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के समय मुख्यमंत्री लोगों से जनदर्शन में मिलते थे। हम हर गुरुवार आप सभी से मिलेंगे और आपकी समस्या के समाधान की दिशा में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को टोकन दिया जाएगा। आपके आवेदनों को दर्ज किया जाएगा और कारवाई की जाएगी।

रायपुर शहर के शांति नगर निवासियों की समितियों ने राखड से होने वाले दिक्कतों के बारे अवगत कराते हुए इस समस्या से मुक्ति दिलाने और स्वच्छता निरीक्षक के प्रतिनिधि मण्डल ने स्वच्छता निरीक्षकों की भर्ती की मांग की। धोबी महासंघ ने भी सौंपा ज्ञापन।

 किसानों ने फसल नष्ट होने के संबंध में ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसी प्रकार लोगों ने अनुचित कब्जा हटाने, मनरेगा, बीमारी के इलाज के संबंध में आवेदन सौंपा।

सीएम साय ने लोगों से  कहा कि सब आवेदन नोट हो रहा है। सबकी समस्या हल होगी। कार्यक्रम में आवेदन देते वक्त एक आवेदक ने कहा कि पेन से मार्क कर दीजिए तब मुख्यमंत्री ने आश्वस्त करते हुए आवेदक से कहा कि सभी आवेदकों के आवेदन दर्ज किए जा रहे सबकी समस्या हल की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news