रायपुर

मरीज से हस्ताक्षर लेकर ऑपरेशन, अस्पताल में परिजनों का हंगामा
27-Jun-2024 4:31 PM
मरीज से हस्ताक्षर लेकर ऑपरेशन, अस्पताल में परिजनों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून।  शहर के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित श्री शंकरा अस्पताल में कल शाम मरीज के  इलाज को लेकर हंगामा हो गया। डॉक्टर और परिजनों के बिच झूमाझटकी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाना जाकर मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा शांत करा परिजनों की शिकायत पर 294,323,506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

राजेश कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि वह अटल आवास हीरापुर कबीरनगर में अपने परिवार के साथ रहता है। और मजदूरी का काम करता है। श्री शंकरा अस्पताल में उसके जीजा गेंदलाल सोनी  का ईलाज चल रहा था। मंगलवार को परिजनों से सूचना मिली की, वो सिरियस है खबर सुनकर राजेश अपने भाई संतोष सोनी के साथ रात 8:30 बजे शंकरा अस्पताल पहुंचे। डां. द्वारा के अपने चेंबर मे बुलाने पर शानु सोनी,राजा सोनी,राजेश के पूछने पर की मरीज का उसके परिवार वालों के सहमति के बिना आपरेशन किया गया कहने पर उसके डॉक्टर ने  बताया कि पेशेन्ट के कहने पर व उसके शाईन से आपरेशन किया है। आपरेशन के बाद मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा है। वहां मेन डाक्टर व उसका साथी डाक्टर द्वारा हमें धमकी देने लगे राजा सोनी के द्वारा वीडियों बनाए जाने पर मोबाइल छिन गाली गलौज कर  झुमाझटकी करने लगे। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा शांत कराया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news