रायपुर

महादेव सट्टा, सौरभ-रवि को गिरफ्तार करने विश्वभर की पुलिस से मदद लेगी सरकार
27-Jun-2024 4:33 PM
महादेव सट्टा, सौरभ-रवि को गिरफ्तार करने विश्वभर की पुलिस से मदद लेगी सरकार

लुक ऑउट नोटिस के लिए एक-दो दिनों में केन्द्र को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून।  महादेव सट्टा एप के फरार  प्रमोटर डायरेक्टर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की गिरफ्तारी के लिए विश्व भर की पुलिस को अलर्ट किया जा रहा है । छत्तीसगढ़ का गृह विभाग,केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दोनों को पकडऩे /पकड़वाने के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी करने पत्र भेज रहा है । यह पत्र एक दो दिन में भेज दिया जाएगा । कल दिल्ली जा रहे सीएम विष्णु देव साय भी इस पर देश के गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा कर सकते हैं।

वर्ष 22 में उजागर हुए आनलाइन बैटिंग एप के मामले में दोनों फरार हैं । जबकि इस एप को संचालित करने वाले करीब 150 से अधिक पैनलिस्ट, प्वाइंटर देश भर से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हजारों करोड़ के इस घोटाले की छतीसगढ़ पुलिस,ईडी,और एसीबी/ईओडब्लू प्रदेश के हर जिले में एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है । तीनों ही एजेंसियों को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की तलाश है। जिनके कभी दुबई, ब्रिटेन, वियतनाम जर्मनी में होने की खबरें आती रहीं हैं।

यह मामला भाजपा सरकार के पिछले बजट सत्र में भी विधानसभा में गुंजा था। इस पर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने कहा था कि वे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से चर्चा कर लुक ऑउट नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई कर रहे। चूंकि अगले माह मानसून सत्र होना है, और यह मुद्दा पुन: गुंजेगा। बजट सत्र के आश्वासन पर जवाब भी प्रस्तुत करना होता है। इसे देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया अगले एक-दो दिनों में यह पत्र दिल्ली भेज दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news