रायपुर

मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान, विशेष टीमें कण्ट्रोल रूम भी
27-Jun-2024 7:16 PM
मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए अभियान, विशेष टीमें कण्ट्रोल रूम भी

15 फेरी वाले लालपुर ओव्हरब्रिज के नीचे व्यवस्थापित 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून। धमतरी रोड को अतिक्रमण मुक्त करते हुए वहाँ की बंद नाली को खोला  धमतरी रोड से अतिक्रमण हटाकर 15 फेरी वालों को लालपुर ओव्हरब्रिज के नीचे वेंडर पालिसी के तहत व्यवस्थापित किया गया । इस पुरानी जनसमस्या का समाधान किया।जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल के नेतृत्व में जोन स्वास्थ्य अधिकारी  पूरन तांड़ी, स मुख्यालय जोन स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे,  भूषण ठाकुर ने की।

 निगम  आयुक्त  अबिनाश मिश्रा ने  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मच्छर जनित रोगों के नियंत्रण के निर्देश दिए।नगर इस हेतु विशेष टीम गठित कर विषय विशेषज्ञों को सम्मिलित कर व्यापक तौर पर एंटी लार्वा ट्रीटमेंट, फॉगिंग अभियान चलाने के साथ इसे लेकर नागरिकों की शिकायतों का यथासंभव निराकरण करवाने कहा। आयुक्त के निर्देश पर बकायदा कण्ट्रोल रूम बनाया जायेगा। नागरिकों के मध्य मच्छर जनित रोगों के कारणों, लक्षणो, बचाव के सरल उपायों की जानकारी वार्डों की बस्तियों, कॉलोनियों, गली, मोहल्लों में सार्वजनिक मुनादी करने कहा गया।

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने बताया कि रायपुर नगर निगम द्वारा एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे वॉलीबॉल कोर्ट बैडमिंटन कोर्ट एवं बास्केटबॉल कोर्ट बनाया जा रहा है ।वार्ड में एक भी खेल का मैदान नहीं है ऐसे में यह  बच्चों के लिए सौगात होगी।यह कोर्ट रायपुर रका पहले ऐसा को कोर्ट होगा जो मुंबई के तर्ज पर   ब्रिज के नीचे बनाया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news