रायपुर

राह चलते राड से हमला
27-Jun-2024 7:16 PM
राह चलते राड से हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून। राजधानी के मोवा थाना इलाके में शराब दुकान के सामने गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां शराबी युवकों ने वहां शराब लेने आए युवक को हाथ मुक्का और राड से हमला कर घायल कर दिया। वहीं नशेड़ी युवकों ने रास्ता रोककर मारपीट करने और धमकाने के मामने में   थाना में शिकायतें आई है। पुलिस ने अलग- अलग मामलों में आरोपी के खिलाफ 294,323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।

अजय यादव ने पुलिस को बताया कि वह रामलीला चौक खम्हारडीह में रहता है। बुधवार शाम को वह शराब लेने मोवा स्थित शराब दुकान पर गया हुआ था। वहां भीड़ में लाइन लगाकर शराब लेने के दौरान वहां खड़े नशेड़ी धक्का मुक्की करने लगे। जिसे मना करने पर जबरन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे राड से अजय पर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ और पीठ पर चोट आई। आमानाका पुलिस ने कल रात नेक्सा शो रूम के पास हुए मारपीट का मामला दर्ज किया है। विनोद राय ने बताया कि वह जरवाय बीएसयूपी कालोनी में रहता है। और कल रात वह रास्ते से अपने घर जा रहा था। इस दौरान वह नेक्सा शो रूम के पास उसे रामु साहू और उसके साथी ने उसका रास्ता रोककर जबरन गाली गलौज की। मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से मारपीट किया गया। इसकी शिकायत विनोद राय ने आमानाका थाना में दर्ज कराई है।  इधर धरसीवां और आरंग इलाके में भी राह चलते से जबरन मारपीट हो गई। धरसीवां पुलिस ने ग्राम तरपोंगी निवासी नितिन की शिकायत पर गौकरण, सूरज और उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरंग इलाके में मारपीट के मामले में पुलिस ने मिथुन और हेमंत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news