रायपुर

जनदर्शन पर बघेल बैज का हमला, पहले ही दिन जनदर्शन में साजा के जनप्रतिनिधि की शिकायत-बघेल
27-Jun-2024 7:17 PM
जनदर्शन पर बघेल बैज का हमला, पहले ही दिन जनदर्शन में साजा के जनप्रतिनिधि की शिकायत-बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जून। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम साय के आज से शुरू हुए जनदर्शन पर हमला किया है। बघेल ने कहा कि देखिए मुख्यमंत्री ने जनदर्शन शुरू किया है और पहले दिन ही जन प्रतिनिधियों की शिकायतें आ रही।

एक व्यक्ति कह रहा की साजा के विधायक ने उनसे दो लाख लिए तो प्रशासनिक अधिकारी के पूरा के ऊपर जमीन कब्जा करने की शिकायतें मिल रही। पेंड्रा में दिन दहाड़े एक युवती की गला रेत दिया गया।बेहद अराजकता की स्थिति है। कानून व्यवस्था की कोई स्थिति नहीं है?। बैज ने कहा कि सीएम को कानून व्यवस्था पर अलग से जनदर्शन लगाना चाहिए। अपराधी खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं। जनदर्शन से पहले कानून व्यवस्था सुधार लानी चाहिए।

बघेल ने कहा कि किसान बेहद परेशान हैं, खाद और बीज की कमी लगातार बनी हुई है। जो बीज दिए गए हैं उसका जर्मिनेशन नहीं हो रहा। सिरपुर जैसी जगह पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है। मानसून सत्र के छोटा होने पर बघेल ने कहा कि बीजेपी हमेशा से शिकायत करती रहती थी की सत्र छोटा है।अब उनकी सरकार  आ गई है तो भी सत्र छोटा रखा है। हमारे पास मुद्दे बहुत हैं, इसको लगातार उठाया जाएगा। सत्र का समय बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा हमारे पास सबसे बड़ा मुद्दा बलौदाबाजार हिंसा, कुकदुर हादसा के साथ-साथ प्रदेशभर में रोजाना हो रही हत्याएं , रेप यहां तक की गृहमंत्री के क्षेत्र में भी हत्याएं हो रही हैं। इसके अलावा विलंब से मानसून और खेती किसानी के लिए खाद बीज की अनुपलब्धता नए शिक्षा सत्र में जर्जर भवन, एकल शिक्षक और शिक्षक विहिन जैसे मुद्दे भी हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news