रायपुर

सफाई कर्मियों से मारपीट, समझौता भी
28-Jun-2024 6:00 PM
सफाई कर्मियों से मारपीट, समझौता भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। पुरानी बस्ती इलाके में अश्वनी नगर के पास आज सुबह निगम की गाड़ी जो घरों से कुड़ा उठाने का काम करती है, के चालक और हेलपर के साथ रहवासियों का विवाद हो गया।

युवक ने गली से निगम की गाड़ी निकालने को लेकर ड्राइवर और हेल्पर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने काम बंद पुरानी बस्ती थाने का घेराव कर दिया है। वे मारपीट करने पर कार्रवाई की मांग की।

पुरानी बस्ती पुलिस ने घटना पर तत्काल कार्रवाई कर आरोपी युवक को पकड़ लिया। जहां थाने में दोनों के बिच समझौता कराया गया। इससे पहले पिछले दिनों गुढिय़ारी इलाके में भी सफाई कर्मी से मारपीट की गई थी और सफाई कामगार हड़ताल पर चले गए थे।

सफाई कर्मियों का कहना है कि हम निगम की ओर से घरों से कुड़ा उठाने का काम करते है। ताकि शहर केा साफ सुथरा रखा जा सके। लेकिन आए दिन रहवासी हमारे काम की अवहेलना कर बदसलूकी की जाती है। विभाग को इसकी सूचना देने पर वे भी अपना काम करो कहकर अपना पलड़ा झाड़ रही। अब ऐसे में सफाई कर्मी जाए तो कहां जाए।

पुरानी बस्ती टीआई ने बताया कि आज सुबह अश्वनी नगर में घरों से कुड़ा उठाने वाली गाड़ी को गली से निकालने को लेकर वहां के रहवासी और सफाई कर्मी के बीच विवाद हुआ था। सफाई कर्मियों ने थाना आकर सूचना दी। पुलिस ने युवक को पकड़ थाना लाया जहां दोनों के बीच समझौते के बाद लौट गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news