रायपुर

देवेंद्र नगर में बनेगा एक और मॉल, 178 लोगों को फ्री होल्ड की अनुमति
28-Jun-2024 6:02 PM
देवेंद्र नगर में बनेगा एक और मॉल,  178 लोगों को फ्री होल्ड की अनुमति

आरडीए संचालक मंडल की बैठक में फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। आरडीए संचालक मंडल ने एकता मॉल निर्माण के लिए निविदित दर स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। आरडीए के इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेस-2 के फ्लैट्स के निवासी अब जल शुल्क का भुगतान ऑनलाईन कर सकेंगे।

प्राधिकरण कार्यालय में हुई बैठक में  अध्यक्ष व आवास एवं पर्यावरण विभाग की सचिव सुश्री आर. संगीता ने की। बैठक में

सुश्री आर. संगीता की उपस्थिति में आज इसका प्राधिकरण कार्यालय में शुभारंभ किया गया। इससे अब इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेस-2 के फ्लैट्स के निवासियों को जल शुल्क जमा करने के लिए प्राधिकरण कार्यालय आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसका भुगतान  प्राधिकरण के रिकॉर्ड अनुसार दिए गए मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त कर लॉगिन करने के उपरांत किया जा सकेगा। राशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से किया जा सकेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि कौशल्या माता विहार (कमल विहार) योजना के सेक्टर 1,2,8ए,8बी,10,11बी,14ए एवं 14बी में 253 दो बीएचके ईडब्लूएस फ्लैट्स तथा रो हाऊस निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार का कार्य निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्ट (डीबार) कर दिया गया। बैठक में ठेकेदार की रिस्क एंड कॉस्ट पर शेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए न्यूनतम निविदा राशि 14.125 करोड़ रुपए की स्वीकृत कर नई  एजेंसी को नियुक्त करने का अनुमोदन किया ।

एक अन्य प्रस्ताव में मंडल को जानकारी दी गई कि ईओडब्ल्यू के एक में प्रकरण 17/95 में वाद दायर करने के कारण शैलेंद्र नगर योजना के 178 भूखंडधारियों की नस्तियां जप्त की गई थीं। ऐसे प्रभावित गत 25 वर्षों से अपनी आवंटित संपत्तियों को विक्रय, हस्तांतरित नही कर पा रहे थे। राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो के प्रकरण का न्यायालय में खात्मा होने के बाद अब प्रभावित भूखंडधारियों को फ्री होल्ड व विक्रय अनुमति को दी जा सकेगा। इससे प्रभावित लोगों का काफी राहत मिलेगी।

 

 

 

बैठक में सभी सदस्य शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news