रायपुर

तकलीफ घुटनों की थी डाक्टरों ने सर्जरी की छाती की तबीयत बिगड़ते ही वृद्ध की मौत
28-Jun-2024 6:04 PM
तकलीफ घुटनों की थी डाक्टरों ने सर्जरी की छाती की तबीयत बिगड़ते ही वृद्ध की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। शहर के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में ओडिसा से आए मरीज घुटने का इलाज कराने आए थे। जो पिछले कुछ दिनों से श्री शंकरा अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इस दौरान मरीज की मौत की खबर सामने आई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में डाक्टरों के द्वारा परिजनों को सूचना दिए बगैर मरीज का इलाज कर दिया गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। डॉक्टर और परिजनों के बिच झूमाझटकी भी हुई। परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाना जाकर मारपीट और धमकाने का मामला दर्ज कराया। अस्पताल प्रबंधन ने बीजा कार्ड से इलाज के दौरान मरीज के छाती का आपरेशन किया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन से पहले अनुमति नहीं ली गई। उन्हें किसी भी तरह की कोई सूचना भी नहीं दी। ऑपरेशन के बाद मरीज की तबियत बिगड़ी, फिर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसका विरोध किया तो डॉक्टर और स्टाफ ने मिलकर उनके साथ मारपीट किया। उनका फोन तोड़ दिया। पुलिस ने डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया है। इसके बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि ओडिशा निवासी गेंदलाल सोनी को घुटने में तकलीफ थी।  ओडिशा का एजेंट उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लाया और यहां भर्ती कराया। यहां उनके घुटने का इलाज चल रहा था।

अचानक डॉक्टरों ने उनके छाती का ऑपरेशन कर दिया। इसकी स्वजनों को जानकारी नहीं दी। ऑपरेशन से मरीज की तबियत बिगड़ गई। फिर उन्हें वेंटीलेटर पर रख दिया गया। इसके बाद मरीज की मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि गेंदलाल को घुटने के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news