रायपुर

सारंगढ़ के ठग के लॉकर से डेढ़ करोड़ नगद, 1 किलो जेवरात जब्त
28-Jun-2024 8:42 PM
सारंगढ़ के ठग के लॉकर से डेढ़ करोड़ नगद, 1 किलो जेवरात जब्त

नोट गिनने की मशीन भी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/सारंगढ़, 28 जून। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के करोड़पति महाठग शिवा साहू की करोड़ों की संपत्ति जब्त की गई।

पुलिस के अनुसार सौरभ अग्रवाल ने 9 मार्च  को थाना सरसीवां में शिवा साहू निवासी रायकोना एवं अन्य आरोपियों के विरूद्ध शेयर मार्केट एवं क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत देने एवं 08 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  

इस दौरान शिवा साहू व उसके साथियों के नाम पर अब तक 29 लोगों से करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपए के शिकायत प्राप्त हो चुकी है। शिवा साहू के करोड़ों की संपत्ति जब्त कर अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पूछताछ करने पर शिवा साहू के एक्सिस बैंक सरायपाली के लॉकर से नगदी रकम 1 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए, सोने का जेवर वजन 01 किलो 847 ग्राम कीमती करीब 12559600 रुपए, चांदी के जेवर 01 किलो 441 ग्राम कीमती 123900 रूपये जब्त किया गया है तथा शिव साहू के मोपका बिलासपुर स्थित भवन से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, लैपटॉप, जमीन संबंधी कागजात, चेक बुक, सोने चांदी के बिल तथा लोगों से धोखा देकर ली गई रकम की बांड पेपर पावती संबंधी कागजात, रायपुर में रखे होंडा शाइन  मोटरसाइकिल एवं रमेश साहू के ग्राम रायकोना में रखें रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है, जिन्हें विधिवत कार्रवाई पश्चात पुन: न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news