जशपुर

2 दिन में 42 मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन
01-Jul-2024 3:22 PM
2 दिन में 42 मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 1 जुलाई। जिला चिकित्सालय जशपुर में 28 एवं 29 जून को विकासखंड जशपुर/लोदाम 14, दुलदुला 12, कुनकुरी 8, कांसाबेल 3, बगीचा 3 तथा मनोरा एवं फरसाबहार से 1 - 1 मोतियाबिंद मरीज का ऑपरेशन किया गया।

अंधत्व निवारण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.आर एस पैंकरा ने बताया कि अंधत्व निवारण एवं दृष्टि अल्पता कार्यक्रम पूरे देश की तरह राज्य एवं जिले में संचालित है जिसके तहत पूरे विश्व का 21 फीसदी दृष्टि दोष में भारत की भागीदारी है, जिसमें 63फीसदी लोग मोतियाबिंद तथा बाकी अन्य नेत्र रोग के कारणों से पीडि़त है। उन्होंने बताया की जिले में मोतियाबिंद का ऑपरेशन स्वास्थ्य संस्थाओं में नि: शुल्क किया जाता और जिसमें परिवहन तथा खान-पान संबंधित व्यय का वहन नि: शुल्क किया जाता है।

जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिले को अंधत्व मुक्त करने हेतु लोग स्वयं प्रेरित होकर आगे आएं एवं दूसरे पीडि़त मरीजों को भी ऑपरेशन हेतु प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर व्ही.के. इंदवार ने बताया की मोतियाबिंद ऑपरेशन की प्रक्रिया निरंतर एवं नि: शुल्क चलती रहेगी जिसमें पीडि़त व्यक्ति समय रहते अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने बताया की यह ऑपरेशन की प्रक्रिया सिविल अस्पताल पत्थलगांव मे हफ्ते में 2 दिन तथा जिला चिकित्सालय जशपुर में हफ्ते में एक दिन हो रहा है एवं अब तक इस सत्र मे 420 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।

इस शिविर में डॉक्टर बलवंत तथा डॉ.मधुरिमा जिला कोरिया से जिला चिकित्सालय जशपुर में तथा डॉक्टर संतोष एक्का तथा डॉक्टर रजत टोप्पो अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने मोतियाबिंद से पीडि़त व्यक्तियों को शिविर का लाभ लेने हेतु अपील की है। उक्त शिविर के सफल संचालन हेतु जिले से जिला नोडल अधिकारी डॉ.आर.एस. पैंकरा, जिला सलाहकार सत्येंद्र यादव, सचिवीय सहायक खुले प्रसाद यादव, समस्त नेत्र सहायक अधिकारी तथा विकासखंड स्तर से खंड चिकित्सा अधिकारी , विकास खंड नोडल अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों एवं मितानिनों का योगदान सराहनीय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news