जशपुर

बुजुर्ग पिता की हत्या, बेटा बंदी
14-Jul-2024 2:45 PM
बुजुर्ग पिता की हत्या, बेटा बंदी

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 14 जुलाई। नशे की हालत में 70 वर्षीय वृद्ध पिता की फावड़ा से हत्या करने के आरोपी पुत्र को पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 13 जुलाई को प्रार्थी फागुना राम कुरोग ने थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 13 जुलाई को अपने घर में था, इसी दौरान दोपहर लगभग डेढ़ बजे इनके पड़ोस में रहने वाले ताउ (बड़े पिता) ठाकुर राम के आंगन में लड़ाई-झगड़ा करने का आवाज सुनाई दी। प्रार्थी मौके पर जाकर देखा तो ताउ ठाकुर राम आंगन में चित पड़े हुए थे एवं उनके सिर से खून निकल रहा था, गाँव का एक व्यक्ति ठाकुर राम को पानी पिलाने का प्रयास कर रहा था।

 प्रार्थी द्वारा अपने भाई संजय नागवंशी से क्या किये हो कहकर पूछने पर संजय अपने कमरे से नशे की हालत में निकला और बोला- मैं अपने पिताजी को फावड़ा से मार दिया हूं, बोलकर फावड़ा को दिखाया और मैं जा रहा हूं कहते हुए अपने रूम में सोने चला गया।

 ठाकुर राम के सिर, बाएं आंख, कान के पास चोट लगने से उनकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में भा.न्या.सं. की धारा 103(1) के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

                                                            थाना बगीचा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी संजय नागवंशी को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया। पूछताछ में एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर संजय नागवंशी ने बताया कि वह सुबह से ही शराब के नशे में था, उसके पिता द्वारा खेत में हल चलाने हेतु कहने पर संजय द्वारा हल चलाने से मना किया गया, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और संजय नागवंशी ने आवेश में आकर घर में रखे लोहे का फावड़ा से अपने पिता ठाकुर राम के सिर, कान एवं चेहरा में कई बार वार कर हत्या कर दिया।

उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा को जब्त किया गया है। आरोपी संजय नागवंशी कुरोंग थाना बगीचा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 13 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिले में बढ़ती हत्या की वारदातों के पीछे कहीं ना कहीं नशे का बहुत बड़ा हाथ है, जिला जशपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध सामाजिक रूप से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news