जशपुर

यात्री बस से अवैध शराब ताड़ी जब्त, ड्राइवर समेत 3 गिरफ्तार
10-Jul-2024 2:24 PM
यात्री बस से अवैध शराब ताड़ी जब्त, ड्राइवर समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जुलाई।
नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार यात्री बस के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध शराब ताड़ी का परिवहन कर रहे बस के ड्राईवर, कंडक्टर एवं शराब का सप्लायर गिरफ्तार हुआ।

रविवार को एसपी शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिला कि संपघरा से बगीचा की ओर चलने वाली यात्री बस क्र. सी.जी. 07 ई/1002 में अवैध शराब ताड़ी का विक्रय करने एवं खपाने के उद्देश्य से परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी दुलदुला निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर जब्ती एवं गिरफ्तारी कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। 

टीम द्वारा ग्राम जोकतला खुंटीटोली मार्ग में नाकाबंदी की जाकर बस के आने का इंतजार किया जा रहा था, कुछ देर बार बस के आने पर उसके चालक तपेश्वर राम को रोककर अवैध शराब रखने के संबंध में उनसे पूछताछ कर बस की तलाशी ली गई, इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। तलाशी के दौरान बस की डिक्की से प्लास्टिक जरकीन में रखा 32 लीटर अवैध शराब ताड़ी कीमती 1600 रू. का मिलने पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को अभिरक्षा में लिया गया एवं ताड़ी एवं बस को जब्त किया गया। 

पूछताछ में बस चालक तपेश्वर राम एवं कंडक्टर हेमंत एक्का ने बताया कि उक्त अवैध शराब को रोनू नायक उन्हें दिया था जिसे वे मिलकर खपाने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे थे। अभियुक्तों का कृत्य धारा 34(डी), 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर उक्त तीनों अभियुक्तों को रविवार  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news