जशपुर

पर्यटन नक्शे में जशपुर मयाली शामिल
26-Jul-2024 9:35 PM
पर्यटन नक्शे में जशपुर मयाली शामिल

 पूर्व विधायक मिंज ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय पर्यटन मंत्री को दिया धन्यवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 26 जुलाई। जशपुर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल मायाली को स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल किए जाने पर कुनकुरी के पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मैं जशपुर की प्रकृति प्रेमी जनता ओर से  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद देता हूँ।

उन्होंने कहा कि केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0 जनवरी 2023 से शुरू हुई, जिसके पहले चरण के हिस्से के रूप में शामिल करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से  निवेदन कर जिले के एकमात्र लोगों के पसंदीदा पर्यटन स्थल मायाली को शामिल करने का अनुरोध किया था और अपनी स्वीकृति केंद्र को भेजने के लिए दी थी। इसके पश्चात् उन्होंने स्वयं मायाली आकर वहाँ की अलौकिक प्राकृतिक सुंदरता को देखा और इसकी तारीफ भी की।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही मायाली को पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्धि दिलाने वहाँ अनेकों आयोजन किए गए, एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया, वाटर एक्टिवी, एयर एक्टिवी लैंड एक्टिवीटि कराई गईं वहाँ स्काउट गाइड साहसिक प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति दिलाई गई।

पूर्व विधायक यू डी मिंज ने कहा कि 4 प्रकार के मौसम हैं यहाँ, शिमला सा मौसम भी है समुद्र तल से 3900 फीट स्थान और सबसे गर्म फरसाबहार में 47 डिग्री तापमान भी है जो कि यहाँ की जैवविविधता को समृद्ध बनती है।

जशपुर जिले के हर पर्यटन स्थल को पहचान दिलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 1,69,00,000 की स्वीकृति एडवेंचर स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स के लिए मंत्रालय में है, इसको भी जल्दी रिलीज कर काम शुरू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास को केंद्र सरकार ने भारत की नई घरेलू पर्यटन नीति को बढ़ावा देने के लिये मायाली की स्वीकृति देने के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते   स्वदेश दर्शन 2.0 में के रूप में विकसित करने के लिए है, मायाली की स्वीकृति दी है इससे पर्यटन और संबद्ध बुनियादी ढाँचे, पर्यटन सेवाओं पर्यटन स्थल का विकास होगा. मयाली पर्यटन स्थल की भव्यता एवं उसके कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया जाना निश्चित ही जशपुर के लोगो के लिए खुशी का विषय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news