जशपुर

साइबर ठगी, झारखंड के 4 आरोपी गिरफ्तार
16-Jul-2024 11:22 PM
साइबर ठगी, झारखंड के 4 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़, झारखंड राजस्थान हरियाणा से करोड़ों की ठगी

छत्तीसगढ़ के 25 जिलों में दर्ज 321 शिकायत दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जशपुरनगर, 16 जुलाई। साइबर ठगी करने वाले झारखंड के  4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े । छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान एवं हरियाणा राज्यों में सैकड़ों से अधिक साइबर ठगी कर करोड़ों रुपये ठगी की है ।

पुलिस हेडक्वॉर्टर रायपुर स्थित साइबर थाना के डीएसपी निशित अग्रवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके विरुद्ध साइबर फ्रॉड के कुल 321 शिकायत छत्तीसगढ़ में दर्ज होना बताया गया।   

पुलिस के अनुसार कांसाबेल निवासी लक्ष्मण गर्ग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 मई 2023 को उसकी पुत्री के मोबाइल नंबर में अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया और उसने बताया कि स्पीड पोस्ट से कॉल है, आपने जो सामान मंगाया है उसके बारे में डिटेल पता और सामान के बारे में जानकारी दिया और बोला कि 5 रु.ट्रांसफर कीजिए तभी वह एक्टिवेट होगा नहीं तो सामान वापस चला जाएगा। प्रार्थी की पुत्री बोली कि डिलीवरी बॉय आएगा तो 5 रु. दूंगी तो उसने फिर कहा कि बिना ट्रांसफर किए सिस्टम एक्टिवेट नहीं होगा, सामान डिलीवरी नहीं हो पाएगा, तब प्रार्थी की पुत्री के द्वारा उसकी भेजे गए लिंक पर 5 रु. ट्रांसफर गूगल पे  यूपीआई की थी। इसी दिनांक को प्रार्थी की पुत्री को पता चला कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके खाते से 49,971 /- ऑनलाइन ट्रांसफर कर ठगी किया गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी के द्वारा प्रकरण की मॉनीटरिंग की जा रही थी एवं लगातार दिशा-निर्देश दिया जा रहा था। इसी दौरान ज्वाइंट, सायबर क्राईम को आर्डिनेशन यूनिट द्वारा जानकारी मिली कि सायबर ठगी में शामिल आरोपियों को झारखंड के जामताड़ा सायबर थाना द्वारा गिरफ्तार किया गया है जो जामताड़ा जेल में निरूध्द है।

 पुलिस टीम गठित कर जामताड़ा के लिए रवाना किया गया, जहां से आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया एवं  न्यायालय बगीचा के समक्ष प्रस्तुत कर गिरफ्तार कर 15 दिवस हेतु न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में  अनवर अंसारी मिया,  जमशेद मिया,  अख्तर अंसारी,  तय्युब अंसारी सभी निवासी जामताड़ा झारखंड है। इनमें से किसी भी आरोपी द्वारा कक्षा 8 वीं से ज्यादा की पढ़ाई नहीं की गई है।

गिरफ्तार सायबर ठगो द्वारा अम्बिकापुर (सरगुजा) जिले में 12 प्रकरण, बालोद में 22, बलौदाबाजार में 02, बलरामपुर में 09 बस्तर में 15, बेमेतरा में 03, बिलासपुर में 47, धमतरी में 07, दुर्ग में 46, गरियाबंद में 05, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 04, जॉंजगीर-चांपा में 06, कांकेर में 06, जशपुर में 03, कबीरधाम में 02, कोरबा में 19, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में 02, महासमुंद में 05, मुंगेली में 02, नारायणपुर में 01, रायगढ़ में 22, रायपुर में 55, राजनांदगांव में 10, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 10, सूरजपुर जिले में 10 प्रकरण  कुल 321 साईबर फ्रॉड शिकायत की जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news