जशपुर

नाबालिग का अपरहण और रेप के दो मामले, दो आरोपी गिरफ्तार
18-Jul-2024 9:18 PM
नाबालिग का अपरहण और रेप के दो मामले, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर,18 जुलाई। जशपुर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण एवं रेप के 2 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला प्रकरण थाना तुमला का तो दूसरा थाना नारायणपुर का है। थाना तुमला पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के प्रकरण में फरार रहने वाले आरोपी को उसके ससुराल ग्राम बघिमा थाना पालकोट (झारखंड) से गिरफ्तार किया।

विगत दिनों थाना तुमला के नाबालिग का अपहरण एवं रेप में फरार चल रहे आरोपी आयुष गुप्ता एवं थाना नारायणपुर क्षेत्र की एक नाबालिग गुम बालिका की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा विभिन्न टीम का गठन कर बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था एवं इस हेतु सायबर सेल एवं मुखबिर को भी लगाया गया था।

पुलिस के अनुसार थाना फरसाबहार क्षेत्र के एक पिता ने 30 अप्रैल 22 को थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपने नाना-नानी के घर (थाना तुमला क्षेत्र स्थित एक ग्राम) में गई थी, जो  28 अप्रैल की रात्रि 8 बजे से अपने नाना-नानी के घर से कहीं चली गई, परिजनों द्वारा रात्रि में ही पता-तलाश किया गया कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन प्रात: करीब 8 बजे प्रार्थी की पुत्री रोते हुए घर में आई और बताई कि उसे रोहित राम मोटर सायकल में बैठाकर अपने साथ बनेदा जंगल में ले गया और रेप किया। पीडि़ता का विरोध करने पर जान से मारने का भय दिखाया गया।

उसी दौरान रोहित राम के साथ रहे योगेश एवं आयुष गुप्ता ने भी सहयोग दिये। प्रकरण में रोहित राम एवं योगेश को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का सहआरोपी आयुष गुप्ता फरार चल रहा था, इसके विरूद्ध फरारी में चालान पेश किया गया था एवं न्यायालय द्वारा आयुष गुप्ता का स्थाई वारंट जारी किया गया। आयुष गुप्ता गिरफ्तारी के भय से छिप रहा था।

विगत दिवस पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को प्रकरण के फरार आरोपी आयुष गुप्ता के अपने ससुराल ग्राम बघिमा थाना पालकोट (झारखंड) में छिपे होने की जानकारी सायबर सेल एवं मुखबिर से मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके के लिये रवाना किया गया। टीम द्वारा दबिश देकर फरार आरोपी आयुष गुप्ता को उसके ससुराल के अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।

 पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी आयुष गुप्ता कन्दईबहार थाना फरसाबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 16 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

दूसरे प्रकरण में थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक पिता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी  6 जुलाई को घर से बाजार जा रही हूं कहकर घर से निकली जो वापस नहीं आई। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त नाबालिग बालिका को 15 जुलाई को आरोपी चंद्रशेखर राम के कब्जे से बरामद किया गया।

 पूछताछ में नाबालिग बालिका ने बताई कि यह 6 जुलाई को साहीडांड़ के बाजार में घूम रही थी, उसी दौरान उसे ग्राम तमिया थाना सन्ना का चंद्रशेखर राम मिला, जो उसे बहला-फुसलाकर अपने एक रिश्तेदार के घर ले गया एवं वहां  14 जुलाई तक अपने पास रखकर रेप किया है। आरोपी चंद्रशेखर राम तमिया थाना सन्ना का कृत्य धारा 137(2) भा.न्या.सं. का पाये जाने से उसे 16 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि फरार आरोपी एवं गुम बच्चियों की पतासाजी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है एवं सफलता प्राप्त हो रही है, थाने में रिपोर्ट आने पर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर दस्तयाबी की कार्यवाही की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news