जशपुर

चोरी, मारपीट, छेड़छाड़, लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार
25-Jul-2024 8:44 PM
चोरी, मारपीट, छेड़छाड़, लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 25 जुलाई। जशपुर पुलिस ने लंबे समय से चोरी मारपीट छेड़छाड़ और लूटपाट के  3 पुराने गंभीर मामले के फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा पुराने प्रकरणों के फरार चल रहे आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु कई टीमों को लगाया गया है, टीम द्वारा विगत दिवस थाना कुनकुरी, थाना बगीचा एवं थाना पत्थलगांव के अलग-अलग गंभीर प्रकरण में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।     

पहले प्रकरण में अनीश खलखो कुनकुरी के विरूद्ध चोरी के कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं, तथा मारपीट एवं छेड़छाड़ करने का भी अपराध दर्ज है, थाना कुनकुरी का हिस्ट्रीशीटर है, यह आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था। उक्त आरोपी के घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना कुनकुरी स्टॉफ द्वारा दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं उसे  24 जुलाई  को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र का एक पिता ने 5.12.2023 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री उक्त दिनांक के शाम को ट्यूशन पढक़र वापस घर लौट रही थी, उसी दौरान लडक़ी को अकेला देखकर पड़ोस के गांव का रमेश बंजारे उससे जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा, पीडि़ता द्वारा मना करने पर अपने पास रखे चाकू से उसके पेट, चेहरा एवं सिर में वार कर गंभीर चोंट पहुंचा दिया था।

प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 354, 324, 307 भा.द.वि. एवं 7, 8 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी घटना घटित कर फरार चल रहा था। मुखबिर द्वारा उक्त आरोपी के आज घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा दबिष देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ में उसके द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी रमेश बंजारे निवासी मदनपुर थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे  25 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

तीसरे प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी इस्दोर तिग्गा भितघरा थाना बगीचा ने 01.05.2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  30.04.2023 के 12:00 बजे लगभग घर के पास स्थित बोरिंग में हाथ-पैर धो रहा था, उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति हेलमेट पहने मोटर सायकल में आया, वह प्रार्थी को गांव की एक महिला का पता पूछकर उसका घर के बारे में जानकारी लिया तो उसने उस महिला को घर में नहीं होना बताया, तब उसने कहा कि सरपंच ने गांव की एक महिला का छत ढकने के लिये एस्बेस्टस भेजा है तो प्रार्थी ने उसे अपने घर में उतार देने के लिये बोला।

तत्पष्चात् उस व्यक्ति ने लेबर लोगों को 700 रू. देना है बोलकर पैसा मांगा, उसके दिये हुये पैसे को बाद में उस महिला से लेकर लौटा देगा। प्रार्थी द्वारा घर में जाकर अपनी पत्नी से पैसा मांगा, उसकी पत्नी पैसा को गिन रही थी उसी दौरान उस अज्ञात व्यक्ति ने घर में घूसकर प्रार्थी को धक्का देते हुये उसके पत्नी के हाथ से पैसा थैला सहित लूटकर भाग गया। भागने के दौरान अज्ञात व्यक्ति गांव के मोड़ में मोटर सायकल सहित एक गढ्ढ़े में गिर गया एवं अपने मोटर सायकल को वहीं छोडक़र भाग गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में धारा 452, 392 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान उक्त प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, मुखबीर सूचना पर दिनांक 24.07.2024 को उसके घर आने की जानकारी मिलने पर दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी गणेश राम यादव  चरईखारा थाना नारायणपुर*के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 24.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि  जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है, आने वाले दिनों में फरार आरोपियों की और अधिक संख्या में गिरफ्तारी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news