जशपुर

कार से नशीली सिरप जब्त, आरोपी फरार
15-Jul-2024 8:56 PM
कार से नशीली सिरप जब्त, आरोपी फरार

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 15 जुलाई। कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप जब्त किया गया। सिरप की तस्करी कर रहा आरोपी कार को छोडक़र फरार है। उसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह को 14 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि तमता निवासी शिवदत्त शर्मा अपने  कार क्र. सी.जी. 12 डी 9356 में भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित सिरप रखकर खपाने तमता से डुमरबहार की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर तमता के लिये रवाना किया गया।

मुखबिर की सूचना अनुसार पुलिस द्वारा तमता पहाड़ के नीचे नाकाबंदी की गई। पुलिस को देखकर वाहन स्वामी शिवदत्त शर्मा कार को तेजी से भगाते हुये रोड के पगडंडी रास्ते में चलाते हुए झाड़ी के पास खड़ी कर वहां से भाग गया।

 पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर कार के सामने सीट में मोबाईल एवं कार की डिक्की में 2 काले रंग का बैग मिला, जिसमें कुल 117 नग शीशी नशीली सिरप मिलने पर कार सहित जब्त किया गया। वाहन मालिक के संबंध में सायबर सेल से पतासाजी करने पर उक्त कार का मालिक शिवदत्त शर्मा का होना पाया गया। प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी जारी है।

   पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को प्रतिबंधित सिरप तस्करी, शराब, जुआ, सट्टा, एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है, आप भी अवैध गतिविधियों की सूचना सीधे मुझे दे सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news