जशपुर

विवाहिता से छेड़छाड़, आरोपी बंदी
14-Jul-2024 2:43 PM
विवाहिता से छेड़छाड़, आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 14 जुलाई।
नहाकर वापस लौटने समय विवाहित महिला को अकेला पाकर युवक द्वारा छेडख़ानी करना पड़ा भारी, पुलिस ने घंटे भर में गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन पर थाने में महिला संबंधी आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी कड़ी में 12 जुलाई को थाना नारायणपुर क्षेत्र की एक 29 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह नहाने के लिये कुंआ गई थी, वापस आने के दौरान पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक अशोक यादव अकेला देखकर गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा, प्रार्थिया द्वारा मना करने पर उससे अमर्यादित व्यवहार कर हाथ-मुक्का से मारपीट कर रहा था, प्रार्थिया के जोर से चिल्लाने पर उसके परिजन वहां आये और बीच-बचाव किए। इस दौरान अशोक यादव वहां से फरार हो गया। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में भा.न्या.सं. की धारा 296, 115, 74 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान थाना नारायणपुर स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी अशोक यादव को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में अशोक यादव ने महिला के साथ उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अशोक यादव (28) के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है
एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिले के सभी थाना/चौकी में महिला संबंधी आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, महिला सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा नोनी रक्षा रथ का हेल्पलाईन नंबर 9479128400 जारी किया गया है, महिला संबंधी अपराध घटित होने/सूचना हेतु इस हेल्पलाईन नंबर में 24 घंटे कॉल करके मदद ली जा सकती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news