बलौदा बाजार

शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए विधायक
05-Jul-2024 2:44 PM
शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 5 जुलाई। नगर साहू समाज भाटापारा के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश साहू के साथ उनके पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह साहू छात्रावास भवन, दानवीर भामाशाह चौक के पास, परशुराम वार्ड में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इंद्र साव, अध्यक्षता जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने शपथ दिलवाया।

मुख्य अतिथि भाटापारा विधायक इंद्र साव ने उपस्थित सामाजिक जनों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दी एवं समाज के उत्तरोत्तर विकास एवं समाज के उत्थान हेतु कार्य करने एवं समाज में सक्रियता पर बल देने की बात कही साथ ही समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को उनके भविष्य में स्वरोजगारन्मुखी कैरियर गाइडेंस हेतु समाज में समय-समय पर शिविर आयोजित कर जानकारी देने की शुरुआत करनी चाहिए तथा नशा पान से दूर रहने के लिए युवाओं के साथ ही घर के बुजुर्गों व महिलाओं को भी गंभीरता से सोचने की जरूरत की बात कही।

जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व की शुभकामनाएं देते हुए,समाज के एक एक व्यक्ति को साथ लेकर चलने को कहा व संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं लोगों की सक्रिय सहभागिता की बात कही। समाज में सामाजिक व्यवस्था एवं नियमावली को पालन करने कहा जिनको जो दायित्व मिला है उनको समाज हित में कार्य सक्रियता से करने को कहते हुए बधाई दिया।

कार्यक्रम को रेवाराम साहू संरक्षक जिला साहू बलौदाबाजार, पूर्व विधायक भाटापारा चैतराम साहू, कार्य. अध्यक्ष जीतराम साहू जिला साहू संघ बलौदाबाजार ने भी संबोधित किया एवं स्वागत भाषण नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश साहू ने किया।

इस अवसर पर दिनेश साहू महासचिव जिला साहू संघ बलौदाबाजार,सुशील साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ लवन, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल साहू, कोषाध्यक्ष जिला साहू संघ राजाराम साहू,जिला युवा प्रकोष्ठ संयोजक रवि साहू,कर्मचारी आधिकारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुरेंद्र साहू,शंकर साहू कार्यकारिणी सदस्य बलौदाबाजार, सुरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ बलौदाबाजार,राजेश साहू दामाखेड़ा अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 नवीन दायित्व व शपथ लेने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेश साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कल्याणी साहू, घनाराम साहू, सचिव मनीराम साहू, सह सचिव जीत नारायण साव, कोषाध्यक्ष तिलक साहू, अंकेक्षक मुकेश साहू, छात्रावास प्रभारी नभ नारायण साहू, सलाहकार अजय (अमृतांशु), संतोष साहू, किशन साहू, सुकृत साहू, अनूप साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमला साहू, महिला संरक्षक हिरमत साहू, प्रमिला साहू, डॉ. वीणा साहू, कार्य. सदस्य रूखमणी साहू, सीता साहू, नीरा देवी साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पीताम्बर साहू, सतीश साहू, सुरेश साहू, हेमंत साहू, सुखदेव साहू, कांति साहू, तरुण साहू, निकेश साव, समाज सेवक पीला राम साहू एवं भारी संख्या में समाज के स्वजातीय जन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news