बलौदा बाजार

रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ फोरलेन के लिए 2146 करोड़ मंजूर
05-Jul-2024 4:36 PM
रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ फोरलेन के लिए  2146 करोड़ मंजूर

सर्वे के बाद तय होगा जमीन अधिग्रहण व कहां-कहां बनेगा फ्लाईओवर ब्रिज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 जुलाई।
बलौदाबाजार और रायपुर के बीच व बलौदाबाजार से ग्राम सेल तक अब सरपट गाडिय़ां दौडं़ेगी। शहर से राजधानी सहित ओडिशा राज्य में जाने की राह भी आसान होगी। जिले के 150 गांव के लोगों का सफर आरामदायक होगा, साथ ही आवागमन जल्द सुगम होगा। इसके लिए 2146 करोड़ की लागत से रायपुर बलौदाबाजार सारंगढ़ 130 बी राष्ट्रीय राज्य मार्ग फोरलेन 187 किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण होगा। कुल दो फोरलेन बनेंगे। 

पहले बलौदाबाजार से रायपुर और दूसरा सारंगढ़ मार्ग पर बलौदाबाजार से सेल तक होगी। इसके सर्वे एवं डीपीआर कार्य हेतु 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सर्वे के बाद ही स्पष्ट होगा कि किस जगह भू अर्जन करना है और किन जगहों पर फ्लाई ओवर बनने हैं। जमीन अधिग्रहण पर भू स्वामी को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। सरकार की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है।

समय की होगी बचत, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर 
रायपुर बलौदाबाजार फोरलेन निर्माण से रायपुर तक पहुंचने में समय की बचत लगभग 1 घंटे पहुंच सकेंगे। दुर्घटना में कमी आएगी। आसपास गांव से आने वाली सडक़ अंडरपास से गुजरने से यात्रा सुगम होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा कवर होंगे।

परिवहन की दृष्टि से क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा 
क्षेत्र में सेंचुरी सीमेंट ग्राम बैकुंठपुर अल्ट्राटेक सीमेंट ग्राम रावन श्री सीमेंट ग्राम भरुवाड़ीह अल्ट्राटेक सीमेंट ग्राम हिरनी इमामी सीमेंट ग्राम रिसदा अंबुजा सीमेंट ग्राम रवान अल्ट्राटेक सीमेंट ग्राम सरकीपार न्यूवोको सीमेंट ग्राम सोननाडीह ये वे आठ अंतरराष्ट्रीय स्तर के सीमेंट संयंत्र हैं जिनके सीमेंट का परिवहन सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से प्रतिदिन इन्हीं सडक़ों पर होता है। इसके अलावा सीमेंट बनने के लिए आवश्यक कोयला आयरन और फ्लाई ऐश का भी परिवहन इन्हीं दोनों सडक़ों के माध्यम से होता है। 

एल्यूमिनियम बनने का सबसे बड़े कारखाना बालको से अधिकांश परिवहन इसी मार्ग से होता हैं। जिंदल स्टील रायगढ़ का लोहा परिवहन भी इसी मार्ग से होता है भिलाई स्टील प्लांट से जाने वाला लोहा साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र से जो भी बड़ी बड़ी मशीन ओडिसा झारखंड पश्चिम बंगाल भेजी जाती है। वह भी इसी मार्ग से भेजी जाती है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे भारत को कोयला कोरबा दीपका गेवरा से होकर बलौदाबाजार रायपुर मार्ग से भेजा जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कोरबा और रायपुर के बीच यह मार्ग सबसे कम दूरी का है। यह विकास की दृष्टि से मिल का पत्थर साबित होगा।

पहले चरण में मिलेंगे 844 करोड़ 
पैसे तीन पैकेज में मिलेंगे। पैकेज एक में विधानसभा चौक रायपुर से खरतोरा मोड़ तक 42 किलोमीटर 844 करोड़ रुपए, पैकेज दो में खरतोरा मोड़ से बलौदाबाजार तक 33 किलोमीटर 650 करोड़ रुपए, पैकेज तीन में बलौदाबाजार से सेल सारंगढ़ मार्ग 33 किलोमीटर 652 करोड़ रुपए इसके अतिरिक्त रायपुर धनेली से विधानसभा फोरलेन मार्ग की मजबूती कारण एवं सर्विस रोड निर्माण कार्य 11 किलोमीटर हेतु 5 करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति भी की गई है। रायपुर बलौदाबाजार फोरलेन सकरी बाय पास से रायपुर विधानसभा तक वहीं सारंगढ़ पर बनने बाला फोरलेन पनगांव बाय पास से सेल तक जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news