कोण्डागांव

वरिष्ठता, पदोन्नति, पेंशन निर्धारण व पासबुक संधारण की मांग
02-Jul-2024 10:40 PM
वरिष्ठता, पदोन्नति, पेंशन निर्धारण व पासबुक संधारण की मांग

 डीईओ से मिले टीचर्स एसो. के पदाधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 जुलाई। जिला के शिक्षक संवर्ग की स्थानीय समस्याओं एवं मांगों के समाधान को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव के जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक से मुलाकात की ।

मुलाकात के दौरान संगठन द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 24 जून को 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में जारी जिला स्तरीय समस्त शिक्षक संवर्ग की प्रावधिक पदक्रम सूची (वरिष्ठता सूची) का त्रुटिपूर्ण एवं अपूर्ण प्रकाशन को तत्काल सुधारने, जिला स्तर पर जारी वरीयता सूची की त्रुटि सुधारकर व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति हेतु राज्य कार्यालय को भेजने, सहायक शिक्षकों का प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के रिक्त पदों में पदोन्नति करने, जिले के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के जी.पी.एफ. कटौती का पासबुक संधारण करने हेतु सभी आहरण संवितरण अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी करने, समस्त एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों का वेतन आहरण एवं संवितरण अधिकारी के माध्यम से स्थानीय निधि संपरीक्षक कार्यालय एवं कोष एवं लेखा कार्यालय द्वारा सत्यापन हेतु भेजे गए प्रकरण का निराकरण समयावधि में नहीं किया जा रहा है। विभागीय पत्राचार कर शीघ्र निराकरण करने, जिले में शिक्षक एलबी संवर्ग से सेवानिवृत्ति या असमय मृत्यु हुए कर्मचारियों का नियमानुसार नवीन अंशदायी पेंशन योजना अथवा पुरानी पेंशन योजना की राशि का भुगतान एवं पेंशन प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा गया ।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सौंपें गये ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव ने अपने स्थापना शाखा प्रभारियों से चर्चा करते हुए बिन्दुसार शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

चर्चा के दौरान जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा महेंद्र पाण्डेय, सहायक जिला परियोजना अधिकारी कवलसाय मरकाम उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोण्डागांव के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह सहित जिला सचिव संजय कुमार राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, आईटीसेल प्रभारी अशोक साहू, जिला उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, जिला पदाधिकारी गुरूदीप छाबड़ा, शिवकुमार तिवारी एवं लिखेश्वर पाण्डेय शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news