कोण्डागांव

तीन दिनी स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जन सैलाब
01-Jul-2024 9:48 PM
तीन दिनी स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जन सैलाब

दूरस्थ अंचल के ग्रामीणों ने लिया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 1 जुलाई। तीन दिवसीय मेगा हेल्थ  कैंप का आयोजन विकासखण्ड केशकाल के शासकीय कन्या शाला केशकाल मे सोमवार को संपन्न हुआ। जीवनदीप समिति केशकाल के तत्वावधान में कराये गए मेगा हेल्थ कैंप में 30 से भी अधिक पूरे प्रदेश भर के अलग-अलग अस्पताल में पदस्थ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने नि:शुल्क सेवा देते हुए शामिल हुए।

इस शिविर का लाभ केशकाल विधानसभा समेत आसपास के सभी  विकासखण्ड को मिला। तीन दिवसीय शिविर में 3088 मरीजो ने अपना पंजीयन करवाये हैं। इसके अतिरिक्त सामान्य एवं मौसमी बिमारी के बहुत से मरीजों का तत्काल उपचार कर नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। इस दौरान यहां 612 का लैब जांच, 1284 को दवाई वितरण, 127 दन्त चिकित्सा, 421 नेत्र चिकित्सा, 492 आयुर्वेदिक चिकित्सा, 128 शिशुरोग, 243 स्त्री रोग, 29 हृदय रोग के मरीजों ने उपचार हेतु पंजीयन कराया।

गंभीर बीमारीयों से ग्रस्त लोगो का पंजीयन कर उच्च संस्था में रिफर हेतु किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल कोण्डागांव के अतिरिक्त जिला अस्पताल एंव मेडिकल कॉलेज कांकेर, जगदलपुर, धमतरी के विशेषज्ञ डॉक्टरो ने भी अपनी देवा दिए । इनके अतिरिक्त प्राइवेट संस्था से एम.एम.आई. एवं मित्तल अस्पताल रायपुर के विशेषज्ञ शिविर में अपना योगदान दे रहे थे।

शिविर के सफलता की सरहाना करते हुए विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कोंडागांव जिला चिकित्सा अधिकारी आर. के. सिंह व विकासखण्ड केशकाल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के. बिसेन के सहयोग से ही यह तीन दिवसीय शिविर का आयोजन सफल रहा । खराब मौसम होने के बावजूद बढ़-चढक़र लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया । दूरस्थ अंचल के लोगों को गंभीर बीमारी होने व आए दिन मौसमी बीमारी के चलते सही स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाते थे । इसलिए यह शिविर का आयोजन करवाया गया और आज जीन लोगों ने इस शिविर में भाग लेकर अपना इलाज करवाया है उन सब में काफी उत्साह देखने को मिला।

29 जून से 01 जुलाई 2024 तक चलने वाले इस शिविर में दिव्यांगजनो को दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा बैशाखी, ट्राई साइकिल एवं स्वचालित बैटरी सायकल का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में आये हितग्राहियों का चिकित्सीय सुविधा के अतिरिक्त राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड निर्माण किया गया। आवश्यकतानुसार असाध्य रोगों से ग्रसित लाभार्थियों का लैब जांच किया गया। शिविर में दंत चिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशुरोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, कैंसर रोग, चरम रोग, ई.एन.टी, निश्चेतना विशेषज्ञ, हडडी रोग विशेषज्ञ, रेडियोलोजिस्ट, आयुषचिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट, टी. बी. रोग विशेषज्ञ एवं एम. डी मेडिसिन उपलब्ध थे। आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग के द्वारा 300 से अधिक बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया गया ।

मौसम खराब होने के बावजूद भी डॉक्टरों व निशुल्क सेवा दे रहे लोगों का हौसला बढ़ाने लगातार तीन दिनों तक इस शिविर में विधायक नीलकंठ टेकाम उपस्थित रहे । जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह का माहौल भी देखने को मिला । साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, नेताप्रतिपक्ष नवदीप सोनी एसडीएम तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शिविर में शामिल होकर सहयोग प्रदान किया।

चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, मेधावी छात्र और स्वयंसेवक सम्मानित

 केशकाल में आयोजित तीन दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप में सेवाएं प्रदान करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, मितानीन, मेधावी छात्र और स्वयंसेवकों को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news